कन्या राशि का यह हफ्ता चाहता है की आप अपने भविष्य को लेकर थोड़ा सीरियस हो जाएँ और धीरे-धीरे, सोच-समझकर अपनी ज़िन्दगी के निर्णय लें। यह रहा आपका सितम्बर 4-10 का राशिफल, चलिए देखते हैं क्या प्लान है सितारों का आपके लिए इस हफ्ते।
1. मेष राशि (मार्च 21-अप्रैल 19)
लगता है कन्या राशि का यह हफ्ता आपके लिए थोड़ा बदलाव लाना चाहता है। यूं तो आप हमेशा अपने काम से काम रखते हैं और अपनी चीज़ों पर बेहद ध्यान देते हैं, मगर कुछ समय से आप थोड़ा भटक गए हैं। तो इस हफ्ते, अपने आप पर और अपनी आदतों पर थोड़ा ज़्यादा ध्यान दें।
2. वृष राशि (अप्रैल 20-मई 20)
क्या कुछ समय से आपको हर छोटी से छोटी बात परेशान कर रही है? क्या आप अपना मन कहीं लगा नहीं पा रहे? तो चिंता मत कीजिये क्योंकि आपका सितम्बर 4-10 का राशिफल आपके जीवन में थोड़ा सुधार लाने वाला है। आपकी किस्मत बदलने वाली है, तो दिल थाम कर बैठिये।
3. मिथुन राशि (मई 21-जून 20)
चाहें या ना चाहें, इस हफ्ते आप अपने रिश्तेदारों से नहीं बच पाएंगे। और यह उम्मीद ना रखें की वो आपको फ़ोन करके तमीज़ से न्योता लेकर आएंगे। कई रिश्तेदार बेशर्मों की तरह सीधा घर की घंटी बजाते हैं, तो सावधान रहें, सतर्क रहें, और सुरक्षित रहें।
4. कर्क राशि (जून 21-जुलाई 22)
आपका सितम्बर 4-10 का राशिफल आपको याद दिलाना चाहता है की इससे पहले आप एक लम्बी छुट्टी पर निकलने का प्लान बनाएँ, जो रायता आपने काम पर फैलाया है, ज़रा उसे समेट लें। ना जाने आपको क्यों लगा की आपके मैनेजर आपके चाचा के लड़के हैं जो आपने उनसे दिल खोलकर सबकी शिकायतें लगा दी हैं, अब भुगतें।
5. सिंह राशि (जुलाई 23-अगस्त 22)
इस हफ्ते, आपका राशिफल आपको अपनी निजी ज़िन्दगी पर ध्यान देने की सलाह देना चाहता है। अगर तो आप अपने पार्टनर के साथ खुश हैं और टाइम पास नहीं कर रहे, तो आराम से बैठ कर बात-चीत कीजिये की आप आगे क्या करना चाहते हैं। मगर अगर आपको अभी भी पूरी तस्सली नहीं है, तो अपना समय लें और दूसरों का बर्बाद ना करें।
6. कन्या राशि (अगस्त 23-सितम्बर 22)
जन्मदिन का महीना ऐसा समय होता है जहाँ आपको पैसे की असली कीमत पता चलती है। तो अगर आप नहीं चाहते की महीना खत्म होने से पहले, आपका ठन्न ठन्न गोपाल वाला हाल हो जाए तो ज़रा अपने डिनर और ड्रिंक्स को काबू में लाएं और चुपचाप दूसरों को बिल भरने दें।
7. तुला राशि (सितम्बर 23-अक्टूबर 22)
लगता है आप थोड़े आज़माइशी हो रहें हैं और नयी चीज़ों का अनुभव करना चाहते हैं। आपका सितम्बर 4-10 का राशिफल आपके विचारों से बिल्कुल सहमत है। तो एक-एक करके आगे बढिये और सारे तौर-तरीकों पर बराबर ध्यान दीजिए।
8. वृश्चिक राशि (अक्टूबर 23-नवंबर 21)
क्या आपको कुछ समय से कोई बात या व्यक्ति परेशान कर रहा है? क्योंकि आपका राशिफल इस हफ्ते आपके लिए नयी चुनौतियां लाने वाला है तो आपको पिछली बातों पर ध्यान देना होगा और उन्हें सुलझाना होगा ताकि आने वाला हफ्ता आपके लिए सरदर्दी ना बन जाए।
9. धनु राशि (नवंबर 22-दिसंबर 21)
कन्या राशि के इस हफ्ते में आपको बदलाव की काफी ज़रुरत महसूस होगी। तो इंतज़ार किस बात का है? चाहे आप शॉपिंग करें या अपने घर को नए तरीके से सजाएँ, आपको जिस चीज़ से भी ख़ुशी मिले, उसे करने पर ध्यान दीजिये।
10. मकर राशि (दिसंबर 22-जनवरी 19)
नाक चढ़ा कर बैठना आप पर सूट नहीं करता, तो इस हफ्ते अपने बेहद तेज़ चलने वाले दिमाग को बिना बात के नतीजे निकालने की जगह बेहतर चीज़ों में लगाएं। ये आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य, दोनों के लिए अच्छा होगा।
11. कुंभ राशि (जनवरी 22-फरवरी 18)
आपका सितम्बर 4-10 का राशिफल आपको बताना चाहता है की आपको इस हफ्ते जहाँ से भी प्रेरणा मिले, उससे ले लीजिये। और कन्या राशि का ये हफ्ता काफी बढ़िया समय है अपनी बिखरी हुई ज़िन्दगी और अलमारी दोनों को समेटने का, तो चलिए काम पर लग जाइये।
12. मीन राशि (फरवरी 19-मार्च 20)
आने वाला हफ्ता आपके लिए काफी बिज़ी होने वाला है, मगर इसका ये मतलब नहीं है की आप अपने ऊपर से सारा ध्यान हटा दें। तो इस हफ्ते, अपने काम और निजी ज़िन्दगी का संतुलन ढूंढें, और अगर मिल जाए, तो उसे लॉकर में बंद करके रख लें।
और भी है: ‘औरत को सोच-समझकर माँ बनना चाहिए’: डॉ किरण बेदी ‘AfterHours With AAE’ पर
चित्र सूत्र