अपनी इच्छाएं मार कर लोगों की बातों में हामी भरना ठीक नहीं है, तो इस हफ्ते अपनी मर्ज़ी करें, और लोग क्या कहेंगे को भूल जाएँ। यह रहा आपका सितम्बर 11-17 का राशिफल, चलिए देखते हैं क्या प्लान है सितारों का आपके लिए इस हफ्ते।
1. मेष राशि (मार्च 21-अप्रैल 19)
कन्या राशि का ये हफ्ता आपकी पैसे की तंगी को दूर कर सकता है। आपके घर इस हफ्ते कुछ रिश्तेदार आने वाले हैं जो आपके लिए काफी प्यार और साथ ही में थोड़ा शगुन लाने वाले हैं। तो अपने अच्छे दिन आने का इंतज़ार करें और फिज़ूल का खर्चा ना करें।
2. वृष राशि (अप्रैल 20-मई 20)
लोगों को अपना काम छोड़ कर दूसरे लोगों के काम का श्रेय लेना बहुत पसंद है। और आप उन लोगों में से हैं जो अपने काम का खुद कभी श्रेय नहीं लेते। मगर इस हफ्ते, आपको ये बदलना होगा क्योंकि हर बार अपने हिस्से की वाहवाही किसी और को बटोरने देना बिल्कुल मूर्खता है।
3. मिथुन राशि (मई 21-जून 20)
कई हफ्ते होते हैं जहाँ आराम से अपनी बालकनी में बैठ कर चाय पीना और लोगों के कलेश देखना आपकी मानसिक शान्ति के लिए अच्छा होता है। पर इस हफ्ते, आपके हाथ में चाय की जगह ह्विस्की का गिलास और कुछ दोस्त आपकी मानसिक सेहत के लिए ज़्यादा फायदेमंद होंगे।
4. कर्क राशि (जून 21-जुलाई 22)
आपका सितम्बर 11-17 का राशिफल आपको दिल खोलकर अपने मन की बात किसी नज़दीकी दोस्त से करने की सलाह देना चाहता है। क्योंकि ऐसे मुँह बना कर घूमना और हर किसी से चिढ़कर रहना अब थोड़ा ज़्यादा हो रहा है।
5. सिंह राशि (जुलाई 23-अगस्त 22)
कन्या राशि का ये हफ्ता आपको सोच समझकर अपने विचारों के हिसाब से चलने का मौका दे रहा है। तो इस बात को हलके में ना लें और इस हफ्ते, आप जो भी काम करें उसमें अपना पूरा मन और दिमाग लगाएं ताकि वो आपके लिए बेहतरीन परिणाम लाये।
6. कन्या राशि (अगस्त 23-सितम्बर 22)
अपने जन्मदिन से ज़्यादा अपने जन्मदिन पर होने वाले खर्चे की चिंता कर रहे हो तो ज़िंदा हो तुम। आख़िर आप बड़े हो ही गए और अब तक आपको इस बात का एहसास हो चुका होगा की पैसे पेड़ पर नहीं उगते। तो बस, अपने आप पर खर्चा करें और दूसरों की टेंशन ना लें।
7. तुला राशि (सितम्बर 23-अक्टूबर 22)
सितम्बर 11-17 का राशिफल आपकी मेहनत का परिणाम लाने वाला है। जी हाँ, आप जिस चीज़ को शिद्दत से पाने की कोशिश में लगे हुए थे, वो इस हफ्ते आपको मिल सकती है। तो जाइये और अपने लिए और बेहतरीन चीज़ें मैनिफेस्ट कीजिये।
8. वृश्चिक राशि (अक्टूबर 23-नवंबर 21)
लगता है अपनी लाइफ प्रोब्लेम्स को इग्नोर करना आपने अब सीख लिया है। और ये जीवन का सबक आपके बेहद काम आएगा। बस अब अपनी ज़िन्दगी के रेड फ्लैग्स को भी ऐसे ही इग्नोर करना सीखिए और फिर देखिये आप कहा पहुँच जाएंगे।
9. धनु राशि (नवंबर 22-दिसंबर 21)
ज़िन्दगी में लोगों को दूसरा मौका देना आसान नहीं है। अगर कोई पुरे दिल से अपने आप में बदलाव लाना चाहे, तो ऐसे लोगों को एक मौका देना तो बनता है। तो अगर कोई पुराना दोस्त, यार, या रिश्तेदार इस हफ्ते आपकी ज़िन्दगी में वापस आ जाए, तो समझ लीजिये ये ब्रह्माण्ड का इशारा है।
10. मकर राशि (दिसंबर 22-जनवरी 19)
अपनी तकलीफों और परेशानियों से भागना आपका स्टाइल नहीं है और आपका सितम्बर 11-17 का राशिफल चाहता है की इस हफ्ते आप उन सब चीज़ों का सामना करें। आखिरकार जो आपके लिए बना है, वो किसी भी तरह आप तक पहुँच जाएगा, आप बस अपनी तरफ से कोशिश करते रहिये।
11. कुंभ राशि (जनवरी 22-फरवरी 18)
क्या आप अचानक से काम में डूब रहे हैं? क्या आपने जान बूझ कर काम के सारे कॉल्स और इमेल्स को इग्नोर किया है? तो फिर आपको अपने किये का भुगतान तो करना पड़ेगा। बस ये सोच लीजिये की आप अपने बॉस के गुस्से से कैसे बचने वाले हैं, बाकी आल इज़ वेल।
12. मीन राशि (फरवरी 19-मार्च 20)
इस हफ्ते का राशिफल आपको बताना चाहता है की चाहे जो हो जाए, ऐसा कुछ नहीं है जिसका आप डट कर सामना नहीं कर सकते। तो परेशान ना हों, अपने लिए एक मोटा सा पेग बनाएँ और एक एक करके चीज़ों का सामना करें।
और भी है: ‘औरत को सोच-समझकर माँ बनना चाहिए’: डॉ किरण बेदी ‘AfterHours With AAE’ पर
चित्र सूत्र