अगर अचानक से आपका मन कर रहा है ज़िन्दगी सुधारने का, तो इसका सारा श्रेय कन्या राशि के महीने को जाता है। यह रहा आपका अगस्त 28- सितम्बर 3 का राशिफल, चलिए देखते हैं क्या प्लान है सितारों का आपके लिए इस हफ्ते।
1. मेष राशि (मार्च 21-अप्रैल 19)
इस हफ्ते, आपके पास काफी अवसर होंगे दोनों काम और अपनी अस्थिर लव लाइफ को सुधारने के लिए। तो ज़्यादा समय सोचने में व्यस्त न करें, और जल्द से जल्द, ज़रूरी फैसले कर लें। क्योंकि ऐसा न हो की आप सोचते ही रह जाएँ और सारे अच्छे मौके आपके हाथ से निकल जाएँ।
2. वृष राशि (अप्रैल 20-मई 20)
आपका अगस्त 28-सितम्बर 3 का राशिफल काफी दिलचस्प लग रहा है। और क्योंकि कन्या राशि का महीना शुरू हो चूका है, ये आपके लिए भी काफी फायेदमंद होने वाला है। तो अपने बिस्तर से बाहर निकलें, क्योंकि दुनिया में काफी हसीन लोग और अवसर आपका बाहें खोलकर इंतज़ार कर रहे हैं।
3. मिथुन राशि (मई 21-जून 20)
इस हफ्ते का राशिफल आपको याद दिलाना चाहता है की आप अपनी ज़िन्दगी और फैसलों के लिए खुद ज़िम्मेदार हैं, कोई और नहीं। तो चाहे वो सही हों या गलत, आपको उनका पूरा श्रेय जाता है। आपको जैसा ठीक लगे, आप वैसा करें और दूसरों को अपनी ज़िन्दगी में ज़्यादा दखलंदाज़ी न करने दें।
4. कर्क राशि (जून 21-जुलाई 22)
कोई और बदलाव की ट्रेन पकड़े न पकड़े, आप अपनी सीट ढूंढ कर मौज कर रहे हैं। और आपके लिए बदलाव अच्छा भी है। लोगों से बातचीत बढ़ाना, अपने बॉस के बेकार चुटकुलों पर हसना, और अपने भाई-बहनों की ज़िन्दगी खतरे में न डालना, आपके लिए ज़रूर रंग लाएगा।
5. सिंह राशि (जुलाई 23-अगस्त 22)
आपका अगस्त 28- सितम्बर 3 का राशिफल आपको धैर्य और सब्र से काम लेने की सलाह देना चाहता है। आपने पिछले कुछ हफ़्तों में डट कर अपनी ख्वाइशें पूरी करने के लिए काम किया है और लगता है ब्रह्माण्ड आपकी सुनने वाला है। तो दिल खोल कर मांगिये जो माँगना है, मगर थोड़ा सोच-समझकर, ताकि आप कोई मुसीबत न मोड़ लें।
6. कन्या राशि (अगस्त 23-सितम्बर 22)
जन्मदिन का महीना मुबारक हो! आखिर कार आपके पास मज़े करने का सॉलिड बहाना है। तो इससे ज़ाया न जाने दें क्योंकि जीने के हैं चार दिन। तो जाएँ, थोड़ी सी शॉपिंग करें, अपने लिए कुछ अच्छा खरीदें, और अपनी टेंशन भुला दें। मगर हाँ, थोड़ा सा ध्यान अपने काम पर भी दें क्योंकि नौकरी न मिलेगी दुबारा।
7. तुला राशि (सितम्बर 23-अक्टूबर 22)
क्या आप नहीं चाहते की जब आप घर आएं तो अपने पुरे दिन के किस्से किसी के साथ बाँट सकें? कोई ऐसा जिसके साथ आप दिनभर फोन पर चिक-चिक करते रहें? कोई ऐसा जिसका कॉल आता देख आपका दिन बनते-बनते रह जाए? तो अपनी लव लाइफ पर थोड़ा ध्यान दें और एक-आध डेट पर होकर आएं।
8. वृश्चिक राशि (अक्टूबर 23-नवंबर 21)
अगर आपके मन में काफी समय से कुछ चला रहा है, तो ये हफ्ता सही समय है किसी अपने से उस बारे में बात करने का। फ़िज़ूल में चीज़ें अंदर रखना आपको परेशान कर देता है तो कन्या राशि के चलते अपना दिल और दिमाग हल्का कीजिये और जो भी मन में है, उससे बोल डालिये।
9. धनु राशि (नवंबर 22-दिसंबर 21)
बिना मन लगाए कोई चीज़ करना किसी के लिए भी फायदेमंद नहीं है। तो अगर आपका दिल और दिमाग कहीं और अटका हुआ है, तो इस हफ्ते, छोटी सी ब्रेक लें और बैठ कर अपने मन की बात सुनें। क्योंकि बिना सोचे-समझे, आगे बढ़ते जाना आपको कोई तस्सल्ली या असली ख़ुशी नहीं देगा।
10. मकर राशि (दिसंबर 22-जनवरी 19)
आपका अगस्त 28 – सितम्बर 3 का राशिफल आपको बताना चाहता है की शॉपिंग से ज़िंदगी का थोड़ा स्ट्रेस कम हो सकता है। और जब आप शॉपिंग करने बाहर जा ही रहे हैं, तो अपने नज़दीकी दोस्त को साथ ले जाएँ और देखिये कैसे अच्छा खाना-पीना और गपशप आपको बिलकुल तंदरुस्त कर देंगे।
11. कुंभ राशि (जनवरी 22-फरवरी 18)
अपने पैसों को पानी की तरह बहा देना एक समझदार इंसान की निशानी बिलकुल भी नहीं है। और वैसे भी, आप ज़्यादा लगते भी नहीं हैं। मगर आपका अगस्त 28 – सितम्बर 3 का राशिफल आपको अपने पैसे बचाने और फालतू में खर्चे ना करने की सलाह देना चाहता है। तो अगर आप अम्बानी के रिश्तेदार नहीं हैं, इस हफ्ते, थोड़ा पैसा बनाने और बचाने की प्लानिंग करें।
12. मीन राशि (फरवरी 19-मार्च 20)
इस हफ्ते, आपका सारा ध्यान सिर्फ और सिर्फ अपने खुद के ऊपर होना चाहिए। भाड़ में जाए आपका बॉस और आपके रिश्तेदार। क्योंकि अगर आप खुद की सेहत पर ध्यान नहीं देंगे, तो उनको ढेले भर का फ़र्क नहीं पड़ेगा और आप ही परेशान होंगे। तो थोड़ा सेल्फिश होने में कोई बुराई नहीं है, और ये हफ्ता बिलकुल सही समय है इसे प्रैक्टिस करने के लिए।
और भी है: ‘औरत को सोच-समझकर माँ बनना चाहिए’: डॉ किरण बेदी ‘AfterHours With AAE’ पर
चित्र सूत्र