सिंह राशि का महिना हो और चीज़ें थोड़ी ऊपर नीचे न हो, थोड़ा बहुत बेवजह का ड्रामा न हो, ऐसा हो सकता है क्या? यह रहा आपका अगस्त 7-13 का राशिफल, चलिए देखते हैं क्या प्लान है सितारों का आपके लिए इस हफ्ते।
1. मेष राशि (मार्च 21-अप्रैल 19)
लगता है ब्रह्माण्ड में कुछ ग्रह आगे पीछे हो रहे हैं जिसके चलते इस हफ्ते आपकी सोशल लाइफ में कुछ बदलाव आने वाले हैं। और यह बिल्कुल सही समय है अपने पजामे और चप्पल से बाहर निकल कर नए लोगों से मिलने और उनसे बात-चीत बढ़ाने का। क्या पता कब कौन आपके काम आ जाए?
2. वृष राशि (अप्रैल 20-मई 20)
इस हफ्ते, आपको काफी नए चुनाव और नए मौके मिलेंगे। यह आपकी क्षमता और जज़्बा परखने के लिए ज़रूरी है तो किसी भी मोड़ पर मात मत खाइएगा। सोच समझकर अपना अगला कदम बढ़ाइए और अपने ऊपर पूरा भरोसा रखिए। आपका अगस्त 7-13 का राशिफल आपके लिए विजय ज़रूर लाएगा।
3. मिथुन राशि (मई 21-जून 20)
यह आने वाला हफ्ते आपके लिए काफी जज़बाती होने वाला है तो थोड़े टिश्यू पेपर का जुगाड़ कर लें। आपके बीते हुए कल का कोई हिस्सा इस हफ्ते आपकी ज़िन्दगी में वापस आने वाला है और यह आपके लिए अच्छा है या नहीं, यह सिर्फ आप तय कर सकते हैं। तो थोड़ा एहतियात बरतें और अपने ऊपर काबू रखें।
4. कर्क राशि (जून 21-जुलाई 22)
क्या आप अपने आप को फिर से अक्सर अपने ख्यालों में खोया हुआ पा रहे हैं? क्योंकि आपका अगस्त 7-13 का राशिफल आपको बताना चाहता है की कोई राजकुमार अपने सफ़ेद घोड़े पर बैठ कर आपको बचाने नहीं आने वाला है। तो कृपया खुद अपनी सहायता करें और वापस धरती पर आ जाएँ।
5. सिंह राशि (जुलाई 23-अगस्त 22)
सिंह राशि का महीना आपको बहुत, बहुत मुबारक हो! आगे आने वाला हफ्ता आपके लिए काफी बेहतरीन होगा क्योंकि आपके रस्ते में कुछ समय से जो रुकावटें थी, वो इस हफ्ते सुलझने वाली हैं। तो अपनी घर और ऑफिस की ज़िन्दगी पर थोड़ा ज़्यादा ध्यान दें क्योंकि चीज़ें बदलने वाली हैं।
6. कन्या राशि (अगस्त 23-सितम्बर 22)
अगस्त 7-13 का राशिफल आपकी ज़िन्दगी में कुछ बड़े बदलाव लाने वाला है जिसके लिए आप शायद तैयार नहीं हैं। मगर होनी को कोई टाल नहीं सकता और देर-सवेर आपको इस बदलाव का सामना करना ही पड़ेगा। मगर तब तक आप किसी नज़दीकी या भरोसेमंद इंसान के साथ बात-चीत करके या समय बिता कर अपने दिल का बोझ हल्का कर सकते हैं जिससे आपको आसानी होगी।
7. तुला राशि (सितम्बर 23-अक्टूबर 22)
सिंह राशि का बेहद रोमांचक और रोमांटिक महीना आपको थोड़ा रोमांचक और रोमांटिक होने की सलाह दे रहा है। आप काफी समय से किसी को टरका रहे हैं जो शायद आपके लिए काफी अच्छा और इंटरेस्टिंग मैच हो सकता है। तो इस हफ्ते बहाने छोड़ें और थोड़ा साहसी बनें, क्योंकि ऐसे मौके ज़िन्दगी में बार-बार नहीं आते।
8. वृश्चिक राशि (अक्टूबर 23-नवंबर 21)
इस हफ्ते का राशिफल आपको चीज़ों को थोड़ा आराम से करने को और अपनी रफ़्तार धीरे करने को कह रहा है। और इस हफ्ते किसी भी चुनौती का सामने करने से पहले आपको यह सोचना होगा की क्या यह आपके कीमती समय का सही उपयोग है या नहीं। क्योंकि इस समय, हर चीज़ और इंसान आपका समय और आपकी मेहनत के योग्य नहीं है।
9. धनु राशि (नवंबर 22-दिसंबर 21)
हर चीज़ को टाल-मटोल करते रहना और उसके बारे में असल में कुछ न करना आपकी सबसे बड़ी प्रॉब्लेम है। और इस हफ्ते, आपको इसे मात देनी होगी। तो दूसरों से अपना ध्यान हटाएं और अपने ऊपर ध्यान लगाएं। जिन सब चीज़ों पर आपको काम करना है, जो आपके आगे बढ़ने के लिए ज़रूरी हैं, उन सब पर इस हफ्ते विचार करें।
10. मकर राशि (दिसंबर 22-जनवरी 19)
आप फिर से बंद दरवाज़े के काफी करीब पहुँचने वाले हैं और आपके राशिफल की बस यही सलाह है की अपना रास्ता बदल लें। अपने आप को नुक्सान पहुँचाना कहीं की समझदारी नहीं है। तो इस हफ्ते, जो भी चीज़ें आपको परेशान कर रही हैं, उन्हे खुल कर किसी नज़दीकी दोस्त या जानकार को बताएं और अपना दिल हल्का करें।
11. कुंभ राशि (जनवरी 22-फरवरी 18)
लगता है आपकी ज़िन्दगी कुछ समय से किसी चार-दीवारी के अंदर ही चली जा रही है। सुबह उठो, काम पर जाओ, घर आओ, और सो जाओ। लेकिन आप इनसे काफी बेहतर चीज़ों के लिए बने हैं ,इसलिए आपका छुट्टी लेना ज़रूरी है। क्यों न अपने दोस्तों या घर वालों के साथ एक छोटी सी छुट्टी प्लान कर ली जाए जिससे आपका दिमाग और शरीर दोनों तंदरुस्त महसूस करेंगे।
12. मीन राशि (फरवरी 19-मार्च 20)
आपने अपना काफी समय और मेहनत अपने लिए चीज़ें ठीक करने में लगाया है, तो इस हफ्ते, किसी भी ऐरे-गेरे इंसान को उस पर पानी ना डालने दें। अगर आपको लगता है की कोई आपकी भलाई से या ख़ुशी से जलता है मगर ऊपर से दिखावा करता है, तो इस हफ्ते उनका सामना करें और अगर ज़रुरत पड़े, तो उन्हें अपनी ज़िन्दगी से रुखसत भी कर दें।
और भी है: ‘औरत को सोच-समझकर माँ बनना चाहिए’: डॉ किरण बेदी ‘AfterHours With AAE’ पर
चित्र सूत्र