कन्या राशि का आखिरी हफ्ता बहुत आराम से, मख्हन की तरह निकल जाएगा और आपका काम भी बेहद आसानी से निपट जाएगा। बस, ज़्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं है। यह रहा आपका सितम्बर 18-24 का राशिफल, चलिए देखते हैं क्या प्लान है सितारों का आपके लिए इस हफ्ते।
1. मेष राशि (मार्च 21-अप्रैल 19)
आने वाला हफ्ता आपके लिए काफी सारे नए अवसर लाएगा जो आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं। तो अपना समय फ़िज़ूल की बातों और लोगों में ख़राब ना करें और अपने करियर और ज़िन्दगी में आगे बढ़ने पर ध्यान दें।
2. वृष राशि (अप्रैल 20-मई 20)
क्या लोग आज कल आपसे मुँह मोड़ कर बैठें हैं और आपकी बातों का जवाब नहीं दे रहे? क्या इस में आपका हाथ हो सकता है? क्योंकि अगर आप ज़रा गौर फरमाएंगे तो आपको इस बात का एहसास होगा की आपने पहले लोगों को जवाब देना बंद किया था, तो आपको ही पहले उन्हें मनाना होगा। चलिए, लग जाइये काम पे।
3. मिथुन राशि (मई 21-जून 20)
आपका सितम्बर 18-24 का राशिफल आपको खुल के अपनी भावनाओं को पेश करने का मौका दे रहा है। जी हाँ, अपने अंदर की सारी भड़ास को बाहर निकालें और इस हफ्ते अपने शब्दों को अपना हथियार बनाकर सबको छन्नी कर दें।
4. कर्क राशि (जून 21-जुलाई 22)
लगता है कन्या राशि का आखिरी हफ्ता आप पर कुछ ज़्यादा ही दयालु होने वाला है। आपके पास इस हफ्ते काफी मौके होंगे लोगों का अपनी सूझ-भूज और अपने चुटकुलों से बहलाने के। तो लगे रहिये क्योंकि क्या पता किसको आपके चुटकुले पसंद आ जाएँ और आपकी कहीं बढ़िया सेटिंग हो जाए?
5. सिंह राशि (जुलाई 23-अगस्त 22)
आपका सितम्बर 18-24 का राशिफल आपको काफी कुछ कहना चाहता है, तो आप उसका क्या करते हैं ये आप पर निर्भर करेगा। या तो आप अपना खुद का रास्ता बना सकते हैं या फिर आप शक और जलन में बैठकर अपना खुद का नुक्सान कर सकते हैं। तो सोच-समझकर कदम उठाइएगा।
6. कन्या राशि (अगस्त 23-सितम्बर 22)
इस हफ्ते का राशिफल आपको याद दिलाना चाहता है की बेशक जन्मदिन का महीना खत्म हो रहा हो, आपका अपने आप पर ध्यान देना रुकना नहीं चाहिए। तो इस हफ्ते, थोड़ा आराम फरमाएं और सिर्फ अपने ऊपर ध्यान दें।
7. तुला राशि (सितम्बर 23-अक्टूबर 22)
इस हफ्ते, आप चाहें या न चाहें, आप अपने काम को नज़र अंदाज़ नहीं कर पाएंगे। काफी समय से आपका कुछ अटका हुआ काम इस हफ्ते आखिरकार सुलझ जाएगा, तो बाकी बातें छोड़ें और फ़िलहाल के लिए यहाँ ध्यान दीजिये।
8. वृश्चिक राशि (अक्टूबर 23-नवंबर 21)
आपका सितम्बर 18-24 का राशिफल चाहता है की काम के साथ आप इस हफ्ते थोड़ा आराम पर भी ध्यान दें। ज़रूररी नहीं है की जब तबीयत थोड़ी ऊपर नीचे हो, बस तभी अपना ख्याल रखना याद आये। तो इस हफ्ते, काम के कॉल्स पर ध्यान दें, मगर साथ में अपने लिए एक बड़ा पिज़्ज़ा भी आर्डर कर लें।
9. धनु राशि (नवंबर 22-दिसंबर 21)
ऐसा अक्सर होता है की लोग जान बूझ कर आपकी छोटी से छोटी गलतियां निकालना शुरू कर देते हैं। मगर इसका ये मतलब नहीं की आप में ही सारी खामियां हैं और ना ही इसका ये मतलब है की अचानक से आप परेशान होकर अपने तौर-तरीके बदल दें। तो अपने में मस्त रहें और लोगों की बातों में आकर परेशान मत हो जाइये।
10. मकर राशि (दिसंबर 22-जनवरी 19)
अगर आपको लगता है की आप बिना वजह कुछ ज़्यादा ही सोच रहे हैं और कोई बात आप बैठ कर सुलझा सकते हैं, तो इस हफ्ते इन बातों को बिल्कुल नज़रअंदाज़ ना करें। अपने दिल की बात खुल कर सामने रखें और आराम से उसका हल ढूंढें।
11. कुंभ राशि (जनवरी 22-फरवरी 18)
समय पर आना जाना और काम निपटाना आप आज भी सही से नहीं सीखे हैं। और अगर ऐसा ही चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब आप अपनी हरकतों की वजह से किसी परेशानी में पड़ जाएंगे। तो जाइये, अपने लिए एक नयी घड़ी खरीद लीजिये और समय की कदर करना सीख लीजिये।
12. मीन राशि (फरवरी 19-मार्च 20)
लगता है आप इस हफ्ते बहुत अमीर होने वाले हैं। आपने जिसको भी पैसे उधार दिए हैं, वो इस हफ्ते आपको वापस मिलने वाले हैं। तो जाइये और अपने पैसों से ऐश कीजिये।
और भी है: ‘औरत को सोच-समझकर माँ बनना चाहिए’: डॉ किरण बेदी ‘AfterHours With AAE’ पर
चित्र सूत्र