इस हफ्ते से तुला राशि का समय शुरू हो रहा है, तो थोड़ी मौज-मस्ती के लिए तैयार हो जाइये। यह रहा आपका सितम्बर 25-अक्टूबर 1 का राशिफल, चलिए देखते हैं क्या प्लान है सितारों का आपके लिए इस हफ्ते।
1. मेष राशि (मार्च 21-अप्रैल 19)
इस हफ्ते, आप सर से पाँव तक अपने आप में बदलाव ला सकते हैं और अपनी ज़िन्दगी में भी। तुला राशि का यह हफ्ता आपको कई नए और पुराने लोगों से मुलाकात का मौका देगा, तो अपने रिश्ते मज़बूत कीजिये क्योंकि आगे चल कर यह आपके काफी काम आ सकते हैं।
2. वृष राशि (अप्रैल 20-मई 20)
इस हफ्ते का राशिफल आपको अपने विचारों पर काम करके, उनको असलियत में बदलने के लिए प्रेरित कर रहा है। तो अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाइए और तुला राशि के महीने का भरपूर फायदा उठाइये, क्योंकि आपकी किस्मत इस समय काफी अच्छी चल रही है।
3. मिथुन राशि (मई 21-जून 20)
लगता है आप इस हफ्ते काफी अच्छे मूड में होंगे, तो किसी को भी अपना मूड खराब करने न दें। आपके बॉस ज़रूर इसमें अड़ंगी देना चाहेंगे, तो सबसे पहले अपना सारा काम निपटा के उनके मुँह पर मार दें। यह सिर्फ बोलने का तरीका है, कृपया असलियत में उन पर कुछ मत मारिएगा।
4. कर्क राशि (जून 21-जुलाई 22)
आपका सितम्बर 25-अक्टूबर 1 का राशिफल काम को परे रख कर, अपने आप पर ध्यान देने की सलाह देना चाहता है। आप पिछले पूरे हफ्ते बेहद मेहनत करते रहे हैं, इसलिए इस हफ्ते आप थोड़ा आराम कर सकते हैं। अपने दोस्तों से मिलना भी आपकी सेहत के लिए अच्छा होगा।
5. सिंह राशि (जुलाई 23-अगस्त 22)
इस हफ्ते आपको न चाहकर भी, अपनी रफ़्तार थोड़ी धीरे करनी पड़ेगी और अपनी सेहत पर ध्यान देना होगा। माना की आप अपनी गति से चलते हैं, मगर कभी-कभी आपको ज़िन्दगी में छोटी-छोटी चीज़ों का लुत्फ़ उठाने के लिए थोड़ा धीमे जाना पड़ता है। तो इस हफ्ते, अपनी चीज़ों पर भी सोच-विचार करें।
6. कन्या राशि (अगस्त 23-सितम्बर 22)
जन्मदिन का महीना, और आपके अनंत खर्चे, दोनों ही अब खत्म हो गए हैं। तो ज़्यादा समय बर्बाद न करते हुए, इस हफ्ते से अपने पैसे बचाना शुरू करें और फालतू के खर्चे करना बंद करें। ये आपकी मानसिक और शारीरिक सेहत दोनों के लिए काफी अच्छा साबित होगा।
7. तुला राशि (सितम्बर 23-अक्टूबर 22)
सितम्बर 25-अक्टूबर 1 का राशिफल आपके लिए काफी बेहतरीन समय लाने वाला है। आखिरकार जन्मदिन का महीना शुरू हो चुका है, तो चीज़ें भी जल्द आपके पक्ष में होने लगेंगी। आप बस सोच-समझकर, अपनी चाल चलें और पूरी ईमानदारी से काम करें।
8. वृश्चिक राशि (अक्टूबर 23-नवंबर 21)
वैसे तो आप काम, घर, और अपने निजी रिश्ते संभालने में एक्सपर्ट हैं और अक्सर इन सबको आसानी से बैलेंस कर लेते हैं, मगर इस हफ्ते, चीज़ें थोड़ी अलग होनी वाली हैं। परेशान न होएं, ऐसा कुछ नहीं है जो आप नहीं संभाल पाएंगे, बस थोड़ा समय अपने लिए भी निकालने की कोशिश कीजियेगा।
9. धनु राशि (नवंबर 22-दिसंबर 21)
लगता है, इस हफ्ते, आप अपने परिवार या नज़दीकी दोस्तों को ज़रूर मिलेंगे। आपका सितम्बर 25-अक्टूबर 1 का राशिफल आपको याद दिलाना चाहता है की अगर आप एक दिन समय पर काम नहीं खत्म करेंगे, तो कोई पहाड़ नहीं टूट जाएगा। तो अपने डेस्क को अलविदा कहें और ज़रा बाहर घूमने फिरने निकलें।
10. मकर राशि (दिसंबर 22-जनवरी 19)
ऐसा अक्सर होता है की सारी तैयारी और प्लानिंग करने के बावजूद, हमारे कई प्लान्स फेल हो जाते हैं। मगर इसमें निराश होने वाली कोई बात नहीं है। आपसे ज़्यादा जल्दी और बेहतर प्लान्स बनाना किसको आता है? तो इस हफ्ते, अपनी ज़रूरतों और नए विचारों को ध्यान में रखते हुए, आगे बढ़ें।
11. कुंभ राशि (जनवरी 22-फरवरी 18)
सितम्बर 25-अक्टूबर 1 का राशिफल आपको थोड़ा ध्यान बरतने की सलाह देना चाहता है। आप कभी-कभी, चाहकर या न चाहकर, बिना वजह लोगों से पंगे लेते हैं जिनका अंजाम हमेशा आपके लिए आफत खड़ी कर देता है। तो इस हफ्ते, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।
12. मीन राशि (फरवरी 19-मार्च 20)
क्या आपको लग रहा है की आपकी ज़िन्दगी थोड़ी बेमतलब सी हो रखी है? काम में मन नहीं लगता और बाहर जाने का भी मन नहीं करता? ऐसा हम सबके साथ कभी न कभी होता है। मगर इस हफ्ते, आपको अपने ऊपर पूरा भरोसा रखना होगा क्योंकि आपके सितारे आपके लिए कुछ बेहतरीन लाने वाले हैं।
और भी है: ‘औरत को सोच-समझकर माँ बनना चाहिए’: डॉ किरण बेदी ‘AfterHours With AAE’ पर
चित्र सूत्र