इस हफ्ते, आपको अपने नज़दीकी रिश्तों और रिश्तेदारों पर ध्यान देना होगा। यह रहा आपका जुलाई 31-अगस्त 6 का राशिफल।
1. मेष राशि (मार्च 21-अप्रैल 19)
आपका जुलाई 31-अगस्त 6 का राशिफल आपको याद दिलाना चाहता है की खुद से बढ़कर आपके लिए कोई और नहीं होना चाहिए। तो इस हफ्ते “मैं अपनी favourite हूँ” वाला ऐटिटूड बाहर निकालें और किसी की बकवास ना सहें।
2. वृष राशि (अप्रैल 20-मई 20)
क्या आप हमेशा इतना लापरवाह रहते हैं या आज कल कोई राशि में दोष चला रहा है? क्योंकि यह हफ्ता चाहता है की आप अपना फैलाया हुआ रायता समेटें और थोड़ा लाइन पर वापस आएँ। और गलती से भी अपने किसी एक्स को फोन ना करें क्योंकि इसका अंजाम आप पहले भी भुगत चुके हैं।
3. मिथुन राशि (मई 21-जून 20)
लगता है आप अपने काम और बॉस से काफी परेशान हो चुके हैं और एक लम्बी छुट्टी पर जाना चाहते हैं। पर आपके चाहने ना चाहने से ज़्यादा कुछ होगा नहीं क्योंकि सारा खेल आपके बैंक बैलेंस का है। तो चुपचाप अपने लिए पिज़्ज़ा मँगवाएँ और चिल करें।
4. कर्क राशि (जून 21-जुलाई 22)
आपका जुलाई 31-अगस्त 6 का राशिफल आपको बताना चाहता है की 3 कप चाय को आप लंच नहीं मान सकते। तो चाय पे चर्चा से आगे बढ़िए और अगर कोई असली मसला या दिक्कत है, तो उसे सुलझाने पर ध्यान दीजिए।
5. सिंह राशि (जुलाई 23-अगस्त 22)
जन्मदिन का महिना बिल्कुल सही समय है अपने खुद के खोदे हुए गड्ढे से बाहर निकलने का। और अगर आप नहीं चाहते की आप फिर से इसमें गिरें, तो जल्दी से इसे भर दें ताकि कम से कम आप अपनी की हुई गलतियाँ ना दोहराएँ और जाकर कुछ नई गलतियाँ करें।
6. कन्या राशि (अगस्त 23-सितम्बर 22)
आप यह तो कहते रहते हैं की आपको घूमने-फिरने का बहुत शौक है। मगर बाज़ार से आगे तो कहीं जाते नहीं आप। तो अगर आपको सच में ही कहीं घूमने जाने का मन है, तो बैठ कर एक बढ़िया प्रोग्राम बनाइये जो आपके घर से शुरू होकर सब्ज़ी मंडी पर ना खत्म हो जाए।
7. तुला राशि (सितम्बर 23-अक्टूबर 22)
इस हफ्ते, आपको अपनी ख़ुशी का ठेका खुद उठाना पड़ेगा क्योंकि कोई और आपकी ख़ुशी के लिए ज़िम्मेदार नहीं है। तो जैसा आपका मन करे, वैसा आप करें और अपनी ज़िन्दगी की डोर खुद संभालें। आप चाहें तो अपने दोस्तों या घरवालों को इसमें शामिल कर सकते हैं मगर आखरी फैसला सिर्फ आपका होना चाहिए।
8. वृश्चिक राशि (अक्टूबर 23-नवंबर 21)
सेहत आपका असली खज़ाना है और ऐसा लग रहा है जैसे आप अपने ख़ज़ाने को पानी में बहा रहे हैं। तो अगर आपको सच में अपनी सेहत का ख्याल है, तो कृपया अपने AC का तापमान बढ़ा दें और एक दो कप अदरक वाली चाय पीजिये।
9. धनु राशि (नवंबर 22-दिसंबर 21)
आपका जुलाई 31-अगस्त 6 का राशिफल आपको अपने निजी ज़िन्दगी के कलेश सुलझाने की सलाह और क्षमता दोनों दे रहा है। और आप कभी किसी का सामने करने से भागते नहीं हैं, तो इस हफ्ते इन सब चीज़ों पर ध्यान दें। और अगर आपको लगे की आप सब कुछ अकेले नहीं कर पाएंगे, तो अपने किसी नज़दीकी दोस्त को मदद के लिए बुला लें।
10. मकर राशि (दिसंबर 22-जनवरी 19)
दूसरों की सहायता करने से पहले खुद की सहायता करना एक समझदार इंसान की निशानी होती है। तो आप भी ज़रा समझदारी से काम लें और पहले अपनी समस्याएं सुलझा लें। इससे आप अपना बोझ कम कर सकते हैं और किसी और की सरदर्दी से बच भी सकते हैं।
11. कुंभ राशि (जनवरी 22-फरवरी 18)
इस हफ्ते का राशिफल आपको किसी के मामले में ना पड़ने की सलाह देना चाहता है। तो अपने काम से काम रखिये, दूसरों के तमाशों का लुत्फ़ उठाइये, पर किसी भी कीमत पर अपनी टिप्पणी देने के लिए आगे ना बढ़ें क्योंकि उसका अंजाम आपको ही परेशान करेगा।
12. मीन राशि (फरवरी 19-मार्च 20)
अगर आपको हफ्ते के बीच में अपने बॉस के कॉल्स को नज़र-अंदाज़ करना है, और बिना वजह छुट्टी मारने का मन कर रहा है, तो उसमें कुछ गलत नहीं है। अपनी ख़ुशी और मानसिक संतुलन को ठीक रखने के लिए लोग क्या-क्या करते हैं, आप तो बास अपनी सारी परेशानियों से छुप रहे हैं।
और भी है: क्या आपके परिवार में नई बहु आई है? इन 9 चीज़ों से होगा उनका असली गृह प्रवेश
चित्र सूत्र