बच्चों को घर के अंदर बैठना बिल्कुल पसंद नहीं है। लेकिन कुछ इंडोर गेम्स और आसान काम के साथ आप उनका मन बनाए रख सकते है। और इस भीषण गर्मी में, घर के बाहर जाना किसी के लिए भी अच्छा नहीं है। इन क्रियाओं के साथ बड़ों का भी मन बहला रहेगा। यह देखिए, बड़ों और बच्चों को व्यस्त रखने के तरीके:
1. स्क्रब एण्ड शाइन
बच्चों के खिलौने हमेशा फर्श पर पड़े रहते हैं और काफी गंदे होते हैं। तो ज़ाहिर है आप उनकी सफाई करना चाहते हैं। लेकिन सफाई का नाम सुनते ही रूह कांप उठती है, खासकर गर्मी में। आप फिक्र ना करें। सारे खिलौनों को इकट्ठा करें, एक बाल्टी में साबुन वाला पानी और कुछ रंग-बिरंगे स्पन्ज लेकर, अपने बच्चों के साथ कम पर लग जाएँ। इससे ना सिर्फ खिलौनों की सफाई होगी, बल्कि आपके बच्चों को मज़ा भी आएगा।
2. बेकिंग
केक खाने जितना मज़ेदार क्या हो सकता है? शायद बेकिंग। केक के लिए आवश्यक सामग्री को मिक्स करते-करते बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ ही जाती है। और इसमें तो सही या गलत जैसा भी कुछ नहीं है। एक बार केक बन जाए, तो उसमें अलग-अलग रंग की आइसिंग लगाने का अलग ही मज़ा है।
3. इंडोर कैम्पिंग
पहाड़ों में कैम्पिंग आप ना कर सकें तो घर के अंदर करिए। अपने लिविंग रूम या फिर बेडरूम में टेंट लगा कर, बच्चों के साथ कैम्पिंग का भरपूर आनंद लीजिए। अपने “कैम्प” में रखिए बच्चों की पसंदीदा किताबें, कुछ टॉफी, और खिलौने। फिर देखिए बच्चों को कितना मज़ा आता है।
4. खज़ाने की खोज
खज़ाना ढूँढना किस बच्चे को नहीं पसंद। घर पर एक खज़ाने का नक्शा बनाएँ और पूरे घर में हिंट छुपा कर रखें और अपने बच्चों को कहिए की वह खज़ाना ढूंढें। इस खोज के दौरान कुछ तोहफे भी छपाकर रखें ताकि बच्चों का मन भी लगा रहे।
5. नींबू और चम्मच की दौड़
अपने स्कूल की नींबू और चम्मच दौड़ तो आपको याद होगी। बस, अब उसको अपने बच्चों के साथ घर में भी दोहराएँ। अपने बच्चों को एक लाइन में खड़ा करके एक चम्मच में नींबू रख कर उन्हे दें। घर के किसी कमरे में या फिर किसी खुली जगह में उनसे रेस लगवाएँ। जो जीत जाता है, उसे गिफ्ट दें ताकि वह बोर ना हों।
6. पज़ल
क्या घर के किसी दराज में कुछ पज़ल के टुकड़े छुपा कर रखे हैं? तो अब वक्त है उन्हे निकालने का। बच्चों के साथ मिलकर उन पज़ल के टुकड़ों को जोड़ कर आपना वक्त बिताएँ। इससे ना सिर्फ बच्चों का मनोरंजन होगा, बल्कि उनके दिमाग का इस्तेमाल भी होगा। इस खेल को और मज़ेदार बनाने के लिए बच्चों के साथ प्रतियोगिता करें ताकि उनमें जीतने का उत्साह जागे।
7. बोलिंग
आपके पास बोलिंग सेट का होना जरूरी नहीं हैं इस खेल को इन्जॉय करने के लिए। घर में रखी प्लास्टिक की बोतलों से भी आप बोलिंग सेट बना सकते हैं। एक बोलिंग एली में जैसे बोलिंग पीस को रखा जाता है, वैसे ही बोतलों को रखें। अब एक बॉल का इंतेजाम करें और खेलना शुरू करें।
8. इंडोर भूलभुलैया
भूलभुलैया जितना मज़ेदार शायद ही कोई और खेल होगा। घर के अंदर एक भूलभुलैया बनाएँ जिसके बीच में कहीं उपहार हो, तो कहीं बाधाएँ। इससे बच्चों को अपने दिमाग और युक्ति का इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, भूलभुलैया से निकलने के लिए बच्चों को, एक ही जगह पर बैठने के बजाए, घर में खेलने-खुदने का मौका भी मिलेगा।
कैसे लगे आपको यह बच्चों को व्यस्त रखने के तरीके? हमें ज़रूर बताइएगा की आपके बच्चों को कौनसा खेल सबसे ज़्यादा पसंद आया।
और भी है: कटहल मूवी रिव्यू: खूब सारी कॉमेडी, थोड़ा ड्रामा और बेहतरीन ऐक्टिंग