यह वेडिंग सीज़न है और ऐसे में Wedding Essentials For Brides के बारे में बात करना बेहद जरूरी है। अब देखिए, शादी का दिन यूं तो सभी के लिए खास होता है, लेकिन लड़की के लिए थोड़ा ज्यादा खास होता है। इस स्पेशल दिन में इतनी भागदौड़ होती है कि कई बार जरूरी चीज़ें याद ही नहीं रह पाती हैं। मेकअप परफेक्ट है, लहंगा तैयार है, ज्वेलरी भी सेट है, लेकिन अचानक लिपस्टिक का टच-अप चाहिए और वो मिल नहीं रही! या फिर माथे पर पसीना आ गया और टिशू नहीं है। ऐसे में पैनिक हो जाना लाजमी है। इसलिए आज हम बात करेंगे उन 5 ज़रूरी चीज़ों की जो हर ब्राइड के Vanity Box में होनी ही चाहिए। ये चीज़ें आपकी शादी के दिन को स्ट्रेस-फ्री बनाने में काफी मदद करेंगी।
1. टच-अप किट
Image Source
शादी की रस्में घंटों चलती हैं और इस बीच आपका मेकअप फेड होना स्वाभाविक है। हालांकि, आजकल मेकअप आर्टिस्ट ऐसा मेकअप करते हैं, जो लंबे समय तक टिका रहता है मगर जरूरत तो कभी भी किसी चीज़ की पड़ सकती है। इसलिए, एक छोटा-सा टच-अप किट रखना बेहद जरूरी है। इसमें आपकी लिपस्टिक, कॉम्पैक्ट पाउडर, काजल, फाउंडेशन और एक ब्लश शामिल होना चाहिए। खासकर, आपकी लिपस्टिक तो एकदम मैचिंग शेड की ही होनी चाहिए। ऐसे में रस्मों के बीच या फोटो खिंचवाने के दौरान आपको इधर-उधर देखना नहीं पड़ेगा।
2. सेफ्टी पिन्स और नीडल- थ्रेड बॉक्स
यह तो सबसे एसेंशियल चीजें हैं। कभी भी आपको इनकी जरूरत पड़ सकती है। मान लीजिए, दुपट्टा हिल गया या फिर लहंगे या साड़ी में दिक्कत आ जाए। ब्लाउज़ का हुक टूट जाए या फिर कहीं से सिलाई खुल जाए। ऐसे में सेफ्टी पिन्स और सुई-धागा आपके बेस्ट फ्रेंड्स साबित होंगे। अलग-अलग साइज की सेफ्टी पिन्स रखें और धागे का रंग भी अपने आउटफिट से मैच करता हुआ रखें। कई बार ज्वेलरी भी अटक जाती है कपड़ों में, ऐसे में तुरंत फिक्स करने के लिए ये चीज़ें काम आएंगी।
3. ब्लॉटिंग पेपर्स और टिश्यूज
Image Source
शादी की रस्मों में गर्मी, लाइट्स और भारी-भरकम ज्वेलरी के कारण पसीना आना बहुत ही आम है। ऐसे में ब्लॉटिंग पेपर्स और टिश्यूज जरूर रखें। पसीना आने पर आप ब्लॉटिंग पेपर से उस हिस्से को ड्राई कर सकती हैं। ये चेहरे की एक्स्ट्रा शाइन और ऑयल को हटा देते हैं वो भी बिना मेकअप खराब किए। साथ ही, Wet Wipes भी रखें, जो हाथ पोंछने के काम आएंगे। ऐसे में आप अपने खास दिन पर उलझन महसूस नहीं करेंगी।
4. पेन किलर्स और बेसिक दवाइयां
शादी के दिन इतनी एक्साइटमेंट और तनाव होता है कि सिर दर्द, गैस, पेट दर्द, आदि हो सकता है। इसलिए बेसिक मेडिसिन्स जरूर रखें। पेन किलर, एसिडिटी की गोली, बैंडएड्, और अगर कोई रेगुलर दवाई आप लेती हैं, तो उसे भी रखें। एक छोटी-सी फर्स्ट एड किट रखना अच्छा आइडिया है, ताकि इमरजेंसी में आप पैनिक न करें। साथ में, एनर्जी बार या चॉकलेट्स भी रखें। ब्लड शुगर ड्रॉप होने पर इन्हें खाने से आपको इंस्टेंट एनर्जी मिल जाएगी।
5. बॉबी पिन्स और हेयर स्प्रे
Image Source
शादी के दिन आपका हेयरस्टाइल भी उतना ही जरूरी है जितना मेकअप और आउटफिट। लेकिन पूरे दिन की रस्मों, डांस और घूमने-फिरने में बाल बिखर सकते हैं या पिन्स का एडजस्टमेंट हिल सकता है। ऐसे में एक्स्ट्रा बॉबी पिन्स और एक मिनी हेयर स्प्रे जरूर रखें। कुछ कल्चर्स में वरमाला और फेरों के लिए आउटफिट चेंज किया जाता है। ऐसे में भी हेयरस्टाइल खराब हो सकता है। हेयर स्प्रे से क्विक टच-अप करके फ्लाइअवे को कंट्रोल कर सकती हैं। हर फोटो सेशन से पहले हेयर फिक्स कर लेंगी और तो पिक्चर परफेक्ट दिखेंगी।
शादी का दिन परफेक्ट बनाने के लिए छोटी-छोटी तैयारियां बहुत मायने रखती हैं। इन 5 Wedding Essentials For Brides का ध्यान आप भी रखें और टेंशन-फ्री होकर अपनी शादी को एन्जॉय करें।
फीचर्ड इमेज सोर्स