कभी-कभी जो बोल्ड और बिंदास दिखाने की कोशिश करते हैं, वही सबसे ज्यादा बेसिक लगने लगते हैं। और काजोल और ट्विंकल खन्ना का टॉक शो इस समय उसी दौर से गुजर रहा है। Two Much with Kajol and Twinkle Controversy इस बात का सबूत है कि हर रियल बातचीत, असल में रियल नहीं होती। शो से उम्मीद थी कि दो समझदार, सेंस ऑफ ह्यूमर वाली बेहतरीन अदाकाराएं मिलकर सशक्त, ईमानदार और मजेदार बातचीत करेंगी। पर हुआ इसका उल्टा, शो अब ऐसी बातों के लिए चर्चा में है जो न सिर्फ असंवेदनशील हैं, बल्कि उन्हीं स्टीरियोटाइप्स को मजबूत कर रही हैं जिन्हें यह तोड़ने का दावा करता है।
शो को लेकर विवाद ऐसा है कि अब लोग इसे बोरिंग और मीन कहने लगे हैं। यह शो बेसिक और बहुत ज्यादा लाउड है। शो देख रहे दर्शकों का सवाल है कि क्या बिंदास बोलने और बुरे बोलने में फर्क अब खत्म हो रहा है? इसके हाल ही में रिलीज एपिसोड के बाद तो हर जगह इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं। यह शो चर्चा का विषय तो बन गया है, लेकिन अफसोस है कि गलत कारणों के कारण चर्चा में है। आइए जानते हैं कि Too Much With Kajol and Twinkle Controversy है क्या?
जब ‘रियलनेस’ बन गई Rudeness
Image Source
काजोल और ट्विंकल खन्ना का टॉक शो लॉन्च होते ही चर्चा में था, लेकिन जल्दी ही यह विवादों का केंद्र बन गया। अब हालिया एपिसोड में फराह खान पर काजोल की टिप्पणी ने दर्शकों को नाराज कर दिया।
दरअसल, एपिसोड में काजोल ने फराह खान से कहा था कि कम से कम तुम आज तो रिलेवेंट हो और तुम यह विश्वास रखती हो कि तुम रिलेवेंट हो। इस पर फराह खान ने शालीनता से जवाब दिया, “मुझे यह शब्द अच्छा नहीं लगता काजोल, हर व्यक्ति किसी न किसी अंदाज में रिलेवेंट है। अगर वह काम नहीं भी कर रहा है, तो भी।”
यह एपिसोड रिलीज होते ही, काजोल और फराह की बातचीत की यह क्लिप वायरल हो गई और लोग काजोल को ट्रोल कर रहे हैं। इतना ही नहीं, सभी फराह के जवाब की तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा, “शो का टोन अब रियल नहीं, mean-spirited लगने लगा है।”
जहां सशक्तिकरण की उम्मीद थी, वहां जजमेंट दिखा
‘Two Much With Kajol and Twinkle’ से लोगों को उम्मीद थी कि ये दो एक्टर्स अपने अनुभवों मजेदार बातचीत करेंगी। ये उन बातों को सामने लाएंगी, जो अब तक बैक स्टेज तक ही रहीं। लोगों को कि यह शो महिला सशक्तिकरण का एक एग्जाम्पल सेट करेगा। लेकिन एपिसोड दर एपिसोड शो का ह्यूमर और सवाल एक ही पैटर्न में फंसे नजर आए- जजमेंटल और स्टीरियोटाइपिकल।
यह पहली बार नहीं था, जब शो को लोगों ने लाउड और मीन कहा। इससे पहले भी आलिया भट्टा और वरुण धवन वाले एपिसोड में कुछ सवालों से आलिया असहज नजर आईं। एक सेगमेंट में ट्विंकल ने सवाल रखा, “क्या अपने दोस्त के एक्स को डेट करना रेड फ्लैग है?” सवाल सुनकर आलिया साफ तौर पर असहज हो गईं और बोलीं कि क्या वे इससे आगे बढ़ सकते हैं?
यह पल दर्शकों के लिए भी मजेदार नहीं, बल्कि अजीब और अनकंफर्टेबल था। इसी तरह जाह्नवी कपूर पर भी शो में उनके डेटिंग लाइफ को लेकर तंज कसे गए। काजोल और ट्विंकल खन्ना, करण जौहर और जाह्नवी कपूर के साथ इंफिडेलिटी यानी बेवफाई पर चर्चा कर रही थीं। बातचीत के दौरान जाह्नवी कपूर ने कहा कि शारीरिक धोखा किसी भी रिश्ते में माफ नहीं किया जा सकता। लेकिन काजोल और ट्विंकल की राय बिल्कुल उलट थी। दोनों ने कहा कि फिजिकल इंफिडेलिटी उनके लिए किसी रिश्ते को खत्म करने की वजह नहीं है।
इसी दौरान ट्विंकल खन्ना ने हंसते हुए कहा, “रात गई, बात गई।” यानी जो हो गया, उस पर ज्यादा सोचने की जरूरी नहीं। यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आई। दर्शकों ने दोनों होस्ट्स पर बेवफाई को हल्के में लेने और उसे नॉर्मलाइज करने का भी आरोप लगाया। कई लोगों ने लिखा कि जो बातें एक समझदार, सशक्त महिला दृष्टिकोण से कही जानी चाहिए थीं, वही शो अब रिश्तों को मजाक और मनोरंजन का जरिया बना रहा है।
इन पलों ने Two Much with Kajol and Twinkle controversy को और गहरा कर दिया। टोन ऐसा था जैसे दो महिलाएं किसी और महिला की लाइफ को गॉसिप कंटेंट की तरह ट्रीट कर रही हों। जहां फेमिनिज्म दिखना चाहिए ता, वह लोगों को असल में पुरानी जजमेंटल नजरें दिखीं।
औरतें ही औरतों की क्रिटिक बनीं
Image Source
विडंबना यही है कि एक ऐसा शो, जिसे महिला दृष्टिकोण से फीयरलेस बातचीत का मंच बनना था, अब उसी आवाज को दबाता दिख रहा है। हर एपिसोड में उम्र और रिश्तों को पंचलाइन बनाया जा रहा है और औरतों को ही जज किया जा रहा है। दर्शकों को जिस टॉक शो से एम्पेथी की उम्मीद थी, वह कहीं न कहीं Superiority Complex और Sarcasam का मिला-जुला डोज बन चुका है।
आज के दर्शक ईमानदार बातचीत सुनना चाहते हैं, न कि तंज भरे या नीचा दिखाने वाले मजाक और बेहूदा सवाल। एक महिला होने के नाते यह निराशाजनक है कि जो मंच हमारे अनुभवों और कहानियों को सम्मान देने वाला होना चाहिए था, वही अब उन्हें हल्के में ले रहा है।