कर्क राशि का महीना ज़ोरों-शोरों से शुरू हो चुका है और यह लाएगा आपके लिए थोड़ा प्यार और थोड़ी टकरार। यह रहा आपका जून 19-25 का राशिफल।
1. मेष राशि (मार्च 21-अप्रैल 19)
बहुत हुआ लोगों के हिसाब से अपनी ज़िन्दगी जीना, कभी-कभी अपनी मर्ज़ी भी कर लेनी चाहिए। कर्क राशि का यह महीना आपको याद दिलाना चाहता है की अपनी ख़ुशी को दूसरों में ढूंढने से बेहतर है की आप उसे अपने अंदर ढूंढें। और अगर ना मिले, तो थोड़ी शॉपिंग कर लीजिये क्योंकि यह तरीका कभी फेल नहीं होता।
2. वृष राशि (अप्रैल 20-मई 20)
आपका जून 19-25 का राशिफल बताता है की इस हफ्ते आप काफी लोकप्रिय होंगे और चर्चा में रहेंगे। कर्क राशि का यह महीना किसी और के लिए अच्छा हो या नहीं, पर आपके सितारे ज़रूर चमका रहा है। और इस हफ्ते, ऐसा भी हो सकता है की आख़िरकार आपको कोई अपने टक्कर का भी मिल जाए।
3. मिथुन राशि (मई 21-जून 20)
मिथुन राशि का समय अब खत्म हो चूका है और आप चाहे जितना भी उदास हों, आपको आगे बढ़ना पड़ेगा। लगता है, इस हफ्ते आपको थोड़ी ज़्यादा कसरत करनी पड़ेगी क्योंकि आपकी काम वाली दीदी छुट्टी लेने वाली हैं। तो झाड़ू-पोछा उठाएँ, और सफाइयों में लग जाएँ।
4. कर्क राशि (जून 21-जुलाई 22)
कर्क राशि का महीना मुबारक हो! इस हफ्ते का राशिफल आपको थोड़ी समझदारी और धैर्य से काम लेने की सलाह दे रहा है। माना की आपके जन्मदिन का महीना है पर इसका मतलब यह नहीं की आप बिल्कुल खर्चीले होकर अपने सारे पैसे उड़ा दें। अपने आप पर पैसे लुटाना लाज़मी है मगर थोड़ा सोच समझ कर।
5. सिंह राशि (जुलाई 23-अगस्त 22)
इस हफ्ते आपका ध्यान अपनी संपत्ति और पैसों पर रहेगा और रहना चाहिए भी। कुछ समय से आप काफी फालतू खर्चे कर रहे हैं। तो इस हफ्ते, अपने खर्चों को लगाम दें क्योंकि आपको एक और घड़ी खरीदने की कोई ज़रुरत नहीं है। अपने फ़ोन में टाइम देखिए और पैसे बचाइए।
6. कन्या राशि (अगस्त 23-सितम्बर 22)
जून 19-25 का राशिफल आपके लिए भरपूर काम और ज़िम्मेदारी लाने वाला है। पर डरिये मत क्योंकि आप सब संभाल लेंगे। तो अपनी डायरी निकालें और नोट्स बनाना शुरू कर दें। और अगर आपको लगे की आप कहीं अटक गए हैं, तो एक गहरी साँस लें, एक पेग लगाएँ और फिर से शुरू हो जाएँ।
7. तुला राशि (सितम्बर 23-अक्टूबर 22)
लगता है कर्क राशि का महीना आपके लिए काफ़ी दिलचस्प होने वाला है। आपके काफी प्रशंसक हैं और इस हफ्ते उनमें से कुछ आपका ध्यान अपनी ओर खींच सकते हैं। और अगर आपको भी कोई दिलचस्प लगता है तो अपने राशिफल की बात मानें क्योंकि थोड़ी बातचीत बढ़ाने में कोई बुराई नहीं है।
8. वृश्चिक राशि (अक्टूबर 23-नवंबर 21)
आपका राशिफल आपको बताना चाहता है की कभी-कभी आपको थोड़ा सख्त होकर लोगों को मना करना पड़ता है। और इस हफ्ते आपको ऐसा करना पड़ेगा। हर इंसान का ठेका आपने नहीं लिया है, तो फालतू में दूसरों के कलेश में ना पड़ें और अपने खुद के ड्रामे संभालें।
9. धनु राशि (नवंबर 22-दिसंबर 21)
जून 19-25 का राशिफल आपको बताना चाहता है की भारत माता बनने की कोई ज़रुरत नहीं है, और जो आपका काम नहीं है, उसे ना पकड़ें। लोग अपना काम आप पर इसीलिए थोप देते हैं क्योंकि आप चुपचाप कर देते हैं। मगर इस हफ्ते, अगर कोई अपना काम आपके पल्ले डालने आए, तो अपने हाथ जोड़कर खिसक लें।
10. मकर राशि (दिसंबर 22-जनवरी 19)
लगता है कर्क राशि का महीना आपका मूड बिल्कुल बदलने वाला है। तो मौका ना गवाएँ और इस मूड का फायदा उठाएँ। चाहे दोस्तों से मिलना का प्लान हो या कहीं घूमने जाने का, किसी चीज़ को भी मना ना करें और अपने घर और काम से बाहर निकलें।
11. कुंभ राशि (जनवरी 22-फरवरी 18)
जब आपके सामने 2-3 रास्ते हों, तो आप सोच समझकर ही कुछ फैसला लेते हैं। और इस हफ्ते, आपके पास 2-3 से कुछ ज़्यादा रास्ते होंगे, तो अपनी सूज-भूज का अच्छे से इस्तेमाल करें। ताकि बाद में आपको पछताना ना पड़े।
12. मीन राशि (फरवरी 19-मार्च 20)
जून 19-25 का राशिफल आपको थोड़ा ठहराव लाने की सलाह दे रहा है। पिछले कुछ समय से आप काम में व्यस्त हैं जिसके कारण आप अपने ऊपर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। और अगर ऐसा ही चलता रहा, तो आप बीमार और परेशान हो सकते हैं। बात मान लीजिए और छुट्टी की अर्ज़ी डाल दीजिए।
और भी है: देसी मिठाइयों की रेसपी जो आपके परिवार के बड़े-बुजुर्ग और छोटों को खुश कर देंगी
चित्र सूत्र