ये मिथुन राशि का आखिरी हफ्ता है और वो जाते-जाते आपको याद दिलाना चाहता है की पैर सोच-समझकर उतने ही फैलाएं जितनी चादर है। यह रहा आपका जून 12-18 का राशिफल।
1. मेष राशि (मार्च 21-अप्रैल 19)
कुछ लोगों से थोड़ी दूरी बरतना इस हफ्ते आपके लिए फायदेमंद होगा। सब आपके जैसा या आपकी भलाई के लिए नहीं सोचते हैं। और ऐसे लोगों से दूर रहना और उनके नाटक में ना पड़ना ही आपके लिए अच्छा है। तो आग लगे बस्ती में, आप रहें अपनी मस्ती में।
2. वृष राशि (अप्रैल 20-मई 20)
आपका जून 12-18 का राशिफल ये कहता है की आपको लोगों को थोड़ा परख कर फिर उनसे कोई रिश्ता बनाना चाहिए। किसी के साथ भी उठना-बैठना और अपने दिल की बातें करना समझदारी नहीं है। तो आप आसानी से किसी की भी बातों में ना आएं और पहले उनको थोड़ा जान लें।
3. मिथुन राशि (मई 21-जून 20)
लोगों के बारे में चिंता ना करना और अपने ऊपर ध्यान देना आपके लिए इस साल का सबसे बड़ा तोहफा है। तो दूसरों की सर दर्दी को छोड़ें और थोड़ा खुल के जीना सीखें। मिथुन राशि का आखिरी हफ्ता आपको जाते-जाते याद दिलाना चाहता है की अपने काम से काम रखना सिर्फ समझदार इंसान को आता है।
4. कर्क राशि (जून 21-जुलाई 22)
जून 12-18 का राशिफल आपके लिए एक शांत और सफल समय ला रहा है। कर्क राशि का महीना भी पास ही है मगर उससे पहले कुछ चीज़ों पर ध्यान देना ज़रूरी है। आपका व्यवहार है की आप सब की मदद करना चाहते हैं, मगर अक्सर इस चक्कर में, आप अपना बोझ बढ़ा लेते हैं। तो इस हफ्ते, इस बात पर ध्यान दें और बाक़िओं का काम अपने सर पर ना लें।
5. सिंह राशि (जुलाई 23-अगस्त 22)
जून 12-18 का हफ्ता आपके लिए काफी रोमांचक और आनंदमय होने वाला है। तो अगर आप नहीं चाहते की कुछ भी ऊंच-नीच हो, तो पहले से ही सारी चीज़ों की तैयारी कर लें। ऐसा करने से आपको भी तसल्ली रहेगी और आपके कार्य भी मक्खन की तरह होते रहेंगे।
6. कन्या राशि (अगस्त 23-सितम्बर 22)
इस हफ्ते, आपके हाथ काम से पूरी तरह भरे हुए हैं तो किसी और का काम लेने से पहले अपना खत्म कर लें। जून 12-18 का राशिफल आपको काम पर मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है क्योंकि आपकी मेहनत आपके लिए जल्द ही फल भी लाने वाली है। और जितना आप अपने बॉस की नज़रों में रहेंगे, उतना आपके लिए बेहतर होगा।
7. तुला राशि (सितम्बर 23-अक्टूबर 22)
आप अपने काम और अपने आप पर तो काफी ध्यान दे रहे हैं, मगर क्या आप अपने पार्टनर पर ध्यान दे रहे हैं? क्योंकि ये हफ्ता आपके लिए कुछ रोमांटिक समय लाने वाला है। व्यापार पर ध्यान दें, मगर अपने पार्टनर को ना भूलें और उनके साथ एक बेहतरीन डिनर प्लान करें।
8. वृश्चिक राशि (अक्टूबर 23-नवंबर 21)
किसी भी इंसान या काम को अपना पूरा समय देना थोड़ा मुश्किल होता है और इस हफ्ते आपको थोड़ा बैलेंस ढूँढना होगा। ज़रूरी नहीं है की हर बार जैसा आपने सोचा वैसा ही होगा, तो परेशान मत होइए। और इस हफ्ते थोड़ा चिल कीजिए, क्योंकि कभी-कभी आराम भी ज़रूरी होता है।
9. धनु राशि (नवंबर 22-दिसंबर 21)
लगता है जून 12-18 का राशिफल आपकी ज़िन्दगी को रोमांस से भरने वाला है। इस हफ्ते, आपके पार्टनर काफी सारा समय आपको देने वाले हैं तो आप भी ज़रा काम से थोड़ी फुर्सत लें और उन पर ध्यान दें। ऐसे मौके बार-बार नहीं आते।
10. मकर राशि (दिसंबर 22-जनवरी 19)
काम करना आपकी सेहत के लिए अच्छा है मगर अपना घर-बार भूल कर काम करना आपकी सेहत के लिए बिल्कुल सही नहीं है। तो बीच-बीच में अपने लैपटॉप को बंद करके, कुछ समय अपने आस-पास के लोगों से बात करें। और याद रखें की आपकी ज़िन्दगी आपके काम के बाहर भी है।
11. कुंभ राशि (जनवरी 22-फरवरी 18)
जून 12-18 का राशिफल आपको अपने पार्टनर को एक मज़ेदार सप्राइज़ देने की सलाह दे रहा है। इस हफ्ते, उनके साथ कुछ समय बिताने का प्लान बनाएँ और अपने बीच की सारी शिकायतें दूर करें। क्या पता, इससे आपका रिलेशनशिप कुछ और बेहतर और सुखद हो जाए?
12. मीन राशि (फरवरी 19-मार्च 20)
इस हफ्ते, आपको अपने दोस्तों से मिलकर खूब गप्पें मारने का मौका मिलेगा। फ़ोन उठाएँ और उनसे मिलने का प्लान बनाएँ। आपका मूड भी इस हफ्ते काफी अच्छा रहेगा मगर अपने बॉस को इसकी भनक भी ना लगने दें। क्योंकि आपको खुश देखना उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है और वो आपको और काम देकर परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे।
और भी है: ब्लडी डैडी मूवी रिव्यू: बेहतरीन ऐक्टिंग लेकिन कहानी में दम नहीं
चित्र सूत्र