अपने काम से काम रखना और दूसरों के काम में दखल ना देना ही इस हफ्ते की थीम है। मगर सावधान रहें और लोगों के फालतू ड्रामों में ना पड़ें। यह रहा आपका जुलाई 3-9 का राशिफल।
1. मेष राशि (मार्च 21-अप्रैल 19)
कुछ समय से आपके लिए चीज़ें काफी ऊपर-नीचे हो रही हैं और इसकी एक ही वजह है। आप बिल्कुल भी अपनी भावनाओं को बैलेंस नहीं कर पा रहे हैं जिससे आपकी ज़िन्दगी में उतार-चढ़ाव आ रहे हैं। तो इस हफ्ते कुछ समय निकाल कर अपने मन की बात या तो अपनी डायरी में लिखें या किसी नज़दीकी इंसान के साथ बाँट लें।
2. वृष राशि (अप्रैल 20-मई 20)
जुलाई 3-9 का राशिफल आपको अपनी सीमाओं से बाहर निकलने के लिए प्रेरित करना चाहता है। क्योंकि आप काफी समय से अपने कम्फर्ट ज़ोन में बैठे हैं और बाहर आने का प्रयास नहीं कर रहे हैं। तो अगर आप चाहते हैं की आप आगे बढ़ें तो नई चीज़ों और लोगों को अपनी ज़िन्दगी में शामिल करें और अपने आप पर काम करें।
3. मिथुन राशि (मई 21-जून 20)
क्या आपको लग रहा है की आपका काम बिल्कुल बोरिंग हो गया है? आप गोल-गोल चले जा रहे हैं और इस चक्कर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं? तो चलिए, इस हफ्ते इस सब से बाहर निकलने की कोशिश कीजिए और अपने हालात को अपने आप पर हावी ना होने दें। कुछ समय आप अपने लिए निकालें, बाहर टहलने जाएँ और कुछ गोलगप्पे खाएं। भरोसा रखिये, आप बेहतर महसूस करेंगे।
4. कर्क राशि (जून 21-जुलाई 22)
जन्मदिन का समय कुछ ज़्यादा ही हसीन नहीं होता? सब आपको अपना प्यार दिखाते हैं, अपना समय देते हैं और उनका सारा ध्यान आप पर होता है। तो फिर आपके दिमाग में शक क्यों है की ये सब झूठ है, दिखावा है? आप अपनी शंका दूर करें और थोड़ी मौज-मस्ती करें क्योंकि ये सब सच है, और मानो या ना मानो, लोग आपको सचमुच पसंद करते हैं।
5. सिंह राशि (जुलाई 23-अगस्त 22)
जुलाई 3-9 का राशिफल आपको याद दिलाना चाहता है की हर इंसान की ज़िन्दगी में छोटी-मोती रुकावटें आती हैं। मगर इसका मतलब ये नहीं की आप निराश होकर, हाथ पर हाथ रख कर बैठ जाएँ। क्योंकि उतार-चढाव आपकी ज़िन्दगी का एक हिस्सा है, आपकी पूरी ज़िन्दगी नहीं। तो अपनी छोटी-छोटी कामयाबी पर ताली बजाना सीखें ना की हर रुकावट पर निराश होना।
6. कन्या राशि (अगस्त 23-सितम्बर 22)
अपने लिए चीज़ें करना और दूसरों की परवाह ना करना आप पर काफी जच्च रहा है। और अगर मेरी मानें तो आपको किसी की टेंशन लेने की ज़रुरत नहीं है। आखिर आपको भी ब्रेक लेने का और अपने दिल की सुनने का मौका मिलना चाहिए। तो गहरी साँस लें और थोड़ा आराम फरमाएँ।
7. तुला राशि (सितम्बर 23-अक्टूबर 22)
कर्क राशि का ये महीना आपके लिए काफी इश्क-विष्क ला रहा है। जुलाई 3-9 के राशिफल के मुताबिक आपको अपने बिस्तर से बाहर निकल कर थोड़ी छान-बीन करनी चाहिए। और अगर आप किसी वजह से प्यार और इकरार से मोक्ष लेकर बैठे हैं तो अपने किसी दोस्त से इस बारे में बात करें और अपना दिल हल्का करें।
8. वृश्चिक राशि (अक्टूबर 23-नवंबर 21)
जुलाई 3-9 का राशिफल आपके लिए कुछ ख़ास ला रहा है। आप जो भी इच्छा सच्चे दिल से मांगेंगे, वो पूरी हो सकती है। मगर ध्यान रहे की आप उसके बारे में पूरी तरह से अपना मन बना लें। थोड़ी रिस्क लेने में और अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलने में कोई नुक्सान नहीं है, तो डरिए मत और अपने आप पर भरोसा रखिए।
9. धनु राशि (नवंबर 22-दिसंबर 21)
लगता है आपके पार्टनर इस हफ्ते कुछ ज़्यादा ही रोमांचक होने वाले हैं। उनको आप पर बेहद प्यार आएगा और वो आपके लिए कुछ तोहफे भी लाने वाले हैं। तो आप भी पीछे ना हटें और उनके लिए कुछ ख़ास करें। आप उनके लिए उनका पसंदीदा खाना बना सकते हैं या आप भी कुछ तोहफा ला सकते हैं।
10. मकर राशि (दिसंबर 22-जनवरी 19)
आप कुछ समय से काफी निराश और परेशान लग रहे हैं और आपका जुलाई 3-9 का राशिफल आपको हार ना मानने की सलाह दे रहा है। किसी भी परेशानी को अपनी मानसिक सेहत पर हावी ना होने दें और थोड़ा आराम करें। मगर आपको जिस चीज़ का ध्यान रखना है वो है की आप किसी भी नुक्सानदायी पुरानी आदत को वापस ना आने दें।
11. कुंभ राशि (जनवरी 22-फरवरी 18)
बहुत हुआ कछुए की रफ़्तार पर आगे बढ़ना क्योंकि अब खरगोश की रफ़्तार पर भागने का समय आ गया है। आपका काम आपका काफी समय मांग रहा है और अगर सब सही से हुआ तो शायद आपको प्रमोशन भी मिल जाए। तो अपना दिल और दिमाग एक जगह पर लगाएं और सफलता की ओर बढ़ते जाएँ।
12. मीन राशि (फरवरी 19-मार्च 20)
इस हफ्ते आप काम पर काफी ध्यान दे रहे हैं और आपके बॉस को आपकी मेहनत दिखाई दे रही है। ये आपके लिए अच्छा है क्योंकि इस हफ्ते आपके पास काफी बेहतरीन आइडियाज़ हैं। मगर आपको थोड़ा टीम प्लेयर बन कर खेलना होगा ताकि आप सबकी बात का ध्यान रखें और सबकी सहायता के साथ आगे बढ़ें।
और भी है: मॉडर्न मेहंदी डिज़ाइन: हाथ और पैर के लिए सरल, ट्रेंडी मेहंदी स्टाइल
चित्र सूत्र