सिंह राशि का यह महीना आपके लिए कुछ नए दरवाज़े खोलने वाला है और थोड़ा ड्रामा भी लाने वाला है। तो सावधान रहें, सतर्क रहें। यह रहा आपका जुलाई 24-30 का राशिफल।
1. मेष राशि (मार्च 21-अप्रैल 19)
सिंह राशि का महीना सब ही अग्नि तत्त्व राशिओं के लिए अच्छा होने वाला है। आप अपनी पुरानी आदतों को छोड़कर आगे बढ़ना चाहते हैं और इस हफ्ते आपको कई मौके मिलेंगे अपनी किस्मत आज़माने के लिए। और यही नहीं, आपकी लव लाइफ भी काफी रंगीन होने वाली है।
2. वृष राशि (अप्रैल 20-मई 20)
जुलाई 24-30 का राशिफल आपकी आर्थिक स्थिति सुधारने वाला है तो सोच समझ कर ही खर्चा कीजियेगा। कोई भी फालतू खर्चा करना इस समय आप पर भारी पड़ सकता है। बस अपनी गोलगप्पा पार्टी के लिए थोड़े पैसे अलग निकाल लीजिये और बाकी के खर्चे, अगले हफ्ते जब तनख्वा आएगी, तब कीजियेगा।
3. मिथुन राशि (मई 21-जून 20)
क्या बात है, आप इतने थके, हारे, परेशान, और निराश क्यों हो गए हैं? क्या आप अपनी ज़िन्दगी का उद्देश्य ढूंढ रहे हैं? क्या आपको कोई फर्क नहीं पड़ता की आपके कलेशी पड़ोसी क्या कर रहे हैं? क्या आपको कोई दिलचस्पी नहीं है अपने उस दोस्त में जिसका अभी-अभी ब्रेकअप हुआ है? आपकी ज़िन्दगी काफी रोमांचक है, तो निराश मत होइए और इन सब बातों पर गौर कीजिए।
4. कर्क राशि (जून 21-जुलाई 22)
आपने जो भी कसमें अपने जन्मदिन पर ली थीं, उन पर काम करने का समय आ चुका है। हर साल बस जोश-जोश में आप डींग तो हाँक देते हैं मगर उनका कुछ करते नहीं है। तो जुलाई 24-30 का राशिफल का कहना मान लीजिए और ज़रा अपने घर से बाहर निकलकर दुनिया देखिए।
5. सिंह राशि (जुलाई 23-अगस्त 22)
जन्मदिन का महीना मुबारक हो! आखिरकार आप इतने समय से जिस महीने का इंतज़ार कर रहे थे वो आ गया। तो इस हफ्ते लोगों के ड्रामों से दूर रहें और अपनी ज़िन्दगी में भी कोई नए ड्रामे लेकर न बैठें। ख़ुशी-ख़ुशी इस हफ्ते को अपने दोस्तों और घर वालों के साथ बिताएं।
6. कन्या राशि (अगस्त 23-सितम्बर 22)
लगता है आने वाला हफ्ते आपके लिए थोड़ा कठिन होने वाला है। मगर चिंता न करें क्योंकि आपको अक्सर हर समस्या का समाधान मिल ही जाता है। तो फालतू में घबरा कर अपना काम ना बिगाड़ें और आराम से एक-एक करके अपने काम को धैर्य से निपटाएं।
7. तुला राशि (सितम्बर 23-अक्टूबर 22)
जुलाई 24-30 का राशिफल आपको काम से थोड़ा आराम लेने की सलाह देना चाहता है। आप कुछ समय से सिर्फ अपने काम में मगन हैं, मगर क्योंकि अब सिंह राशि का महीना शुरू हो गया है, यह समय है सबके लिए थोड़ा चिल करने का और अपने नज़दीकी दोस्तों के साथ कुछ बढ़िया सीन्स बनाने का।
8. वृश्चिक राशि (अक्टूबर 23-नवंबर 21)
आपकी ज़िन्दगी में कोई खरगोश और कछुए की रेस नहीं चल रही है, तो फालतू में दूसरे लोगों के इंस्टाग्राम और फेस्बूक से अपनी ज़िन्दगी की तुलना करना छोड़ दें। आप अपने रस्ते और तरीकों पर ध्यान दें और उनमें सफलते पाने में मन और मेहनत लगाएं।
9. धनु राशि (नवंबर 22-दिसंबर 21)
यह आने वाला हफ्ता आपके लिए काफी काम लाने वाला है, तो अपने कैलेंडर निकालें और ज़रूरी काम उस पर मार्क कर लें ताकि आप बाद में कुछ भूलें ना। और अगर आपको ऐसा लगे की आपके पास कुछ ज़्यादा ही काम है, तो थोड़ा प्रसाद की तरह अपने जूनियर्स को बाँट दें।
10. मकर राशि (दिसंबर 22-जनवरी 19)
आज कल आप सिर्फ अपना ही नहीं, बल्कि पुरे मोहल्ले का स्ट्रेस लेकर घूम रहे हैं। क्यों? अगर कोई दिक्कत परेशानी है, तो अपने किसी नज़दीक दोस्त या घर वालों से बाँट कर अपना दिल हल्का कर लें। अगर ऐसा ही चलता रहा, तो वह दिन दूर नहीं जब आप अपने बाल सर से नोचते हुए नज़र आएंगे।
11. कुंभ राशि (जनवरी 22-फरवरी 18)
लगता है आपका हाल ही में किसी ने दिल तोड़ दिया है। मगर पूरा दिन उदास बैठे रहने से कुछ नहीं होगा। बल्कि यह आपके लिए एक बढ़िया मौका है अपने लिए कुछ नया ढूंढने का। तो इसे सितारों का इशारा समझें और सब्र से बैठें क्योंकि क्या पता आपके लिए कुछ इससे बेहतर लिखा हो?
12. मीन राशि (फरवरी 19-मार्च 20)
बहुत हुई मेहनत की कमाई क्योंकि यह हफ्ता है ऐश से सोने का, बिरयानी नोश फरमाने का, और पूरा दिन अपने टीवी के सामने पड़े रहने का। जी हाँ, आपके बॉस लम्बी छुट्टी पर निकलने वाले हैं तो आपका सर खाने वाला इस हफ्ते कोई नहीं होगा। उनके इमेल्स को इग्नोर कीजिये और अपने आप पर ध्यान दीजिये।
और भी है: क्या आपके परिवार में नई बहु आई है? इन 9 चीज़ों से होगा उनका असली गृह प्रवेश
चित्र सूत्र