इस हफ्ते का राशिफल आपको कुछ नया शुरू करने को या फिर कुछ पुराना जो आपने काफी समय से छोड़ रखा हो उसे वापस शुरू करने के लिए प्रेरित करना चाहता है। यह रहा आपका जुलाई 10-16 का राशिफल।
1. मेष राशि (मार्च 21-अप्रैल 19)
लगता है आपका किसी नज़दीकी इंसान के साथ रिश्ता थोड़ा नाज़ुक चल रहा है जिसके कारण आप काफी परेशान हो रहे हैं। तो इसका क्या उपाय है? क्या आप फालतू में शिकायत लेके बैठे रहना चाहते हैं या चीज़ें ठीक कर के आगे बढ़ना चाहते हैं? जो भी हो, थोड़ा समय लें और जल्दबाज़ी में कोई फैसला ना लें।
2. वृष राशि (अप्रैल 20-मई 20)
क्या आपको कोई चीज़ या इंसान काफी समय से परेशान कर रहा है? क्योंकि आपका जुलाई 10-16 का राशिफल आपको इसका सामना करने की सलाह दे रहा है। आखिर कब तक आप अपने दिल में बातें दबा कर रखेंगे और अपने आप को परेशान करते रहेंगे? अगर ऐसा ही चलता रहा, तो वो दिन दूर नहीं की आप फट जाएंगे और फिर कुछ गलत बोल या कर बैठेंगे।
3. मिथुन राशि (मई 21-जून 20)
इस हफ्ते आपकी ज़िंदगी में काफी हलचल होने वाली है क्योंकि बाहर जाने के प्लान बनने वाले हैं। और जब कोई प्यार से आपको बुलाए, तो उसे मना करना अच्छा नहीं लगता। तो जाइए और मौज कीजिये क्योंकि इस हफ्ते आप कुछ नए और पुराने लोगों से मिलेंगे और उनसे अच्छे सम्बन्ध बनाना आपके लिए फायदेमंद होगा।
4. कर्क राशि (जून 21-जुलाई 22)
“जन्मदिन का महीना” सुनने में तो बहुत अच्छा लगता है मगर जैसे-जैसे बड़े होते जाओ, आपको इस बात का एहसास होने लगता है की सब बस आपके आस-पास ढोंग कर रहे हैं। और असल में यह सब फ्रॉड है। मगर जब तक आपको इस फ्रॉड के नाम पर सगन और केक मिल रहा है, तब तक ‘आल इज़्ज़ वेल’।
5. सिंह राशि (जुलाई 23-अगस्त 22)
आपका भी जन्मदिन का महीना दूर नहीं है तो आप पहले से ही निराश होने की तैयार कर लें। मगर आपसे बेहतर यह सब कौन जानता है? तो अपना बैकअप प्लान बनाएँ और किसी को भी अपना मूड या प्लान खराब करने ना दें। आख़िर आप बेहद अविरल हैं और इस बात का आपको फायदा भी उठाना चाहिए।
6. कन्या राशि (अगस्त 23-सितम्बर 22)
लगता है कर्क राशि के महीने ने आपको बिलकुल शहर की तितली बना दिया है और ये देख कर में बेहद खुश हूँ। आपका जुलाई 10-16 का राशिफल आपको बिना वजह लोगों की बातों पर ध्यान ना देने की सलाह दे रहा है। बस अपने आप में मगन रहें और अपने काम में भी ताकि कोई आप पर ऊँगली ना उठा सके।
7. तुला राशि (सितम्बर 23-अक्टूबर 22)
आपका जुलाई 10-16 का राशिफल आपका ध्यान आपके काम पर लाना चाहता है। काम पर कुछ ज़रूरी फैसले लेने का समय है और इसके लिए आप अपने किसी नज़दीकी इंसान, जिन पर आप पूरी तरह भरोसा करते हैं, उनकी मदद ले सकते हैं। और ना सिर्फ काम पर, आपको इस हफ्ते अपनी निजी ज़िन्दगी में भी कुछ ज़रूरी फैसले लेने पड़ सकते हैं जो आपके साथ हमेशा रहेंगे।
8. वृश्चिक राशि (अक्टूबर 23-नवंबर 21)
लगता है इस हफ्ते आप अच्छे मूड में होंगे तो किसी को भी अपने मूड पर कीचड़ ना उछालने दें। काम पर कुछ खिट्ट-पिट्ट होने के आसार हैं मगर ऐसा कुछ नहीं है जो आप हैंडल ना कर सकें। तो इस हफ्ते थोड़ा शांत रहें और लोगों के सुझाव तब तक ही सुनें जब तक वो आपके लिए फायदेमंद हैं।
9. धनु राशि (नवंबर 22-दिसंबर 21)
आप इस हफ्ते काफी लाड-प्यार पाना चाहते हैं जो की आपको बिल्कुल मिलना चाहिए। इसी लिए कर्क राशि का ये हफ्ते आपकी सारी मनोकामनाएं सुन रहा है और उन्हें पूरा भी करने वाला है। तो दिल खोल कर, पर सोच समझकर, कुछ डिमांड कीजियेगा और क्या पता वो आपको मिल ही जाए?
10. मकर राशि (दिसंबर 22-जनवरी 19)
कभी-कभी आप निराश और असुरक्षित महसूस कर सकते हैं, पर इस तरह के दिनों को खुद पर हावी ना होने दें। आप भी इंसान हैं और गलतियां इंसान ही करते हैं। तो इस हफ्ते अपने लिए थोड़ा प्यार भरा नज़रिया रखिये और अपने ऊपर ज़्यादा कठोर ना बनिए।
11. कुंभ राशि (जनवरी 22-फरवरी 18)
क्या आजकल आप किसी पुराने लवर या क्रश के बारे में अपने आपको सोचता हुआ पाते हैं? क्योंकि अगर ऐसा है तो आपका जुलाई 10-16 का राशिफल आपको उनका नंबर मिलाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। क्या पता यह सलाह आपको कहा ले जाए, और जो पहले काम नहीं कर पाया, वो इस बार चल जाए?
12. मीन राशि (फरवरी 19-मार्च 20)
इस हफ्ते काम पर काफी राजनीति होने वाली है, और आप चाहें या ना चाहें, आप इसका हिस्सा ज़रूर बनेंगे। तो पहले से ही सोच लें की आपको क्या करना है ताकि बाद में आप किसी उलझन में ना फंस जाएँ। आपको इस हफ्ते कुछ कठोर फैसले लेने पड़ सकते हैं जिसकी वजह से आपके रिश्तों में दरार आ सकती है, मगर ये ज़रूरी है।
और भी है: शादी के बाद नाम बदलना: अंग्रेजी शासन की इस प्रथा को क्यों बचा रहे हैं हम?
चित्र सूत्र