धर्मेंद्र का निधन हो गया…एक बार इस खबर ने फिर से इंडस्ट्री में हलचल मचा दी। मगर इस बार यह खबर सच्ची निकली। धर्मेंद्र के जाने की खबर ने पूरे देश को गहरे शोक में डूबो दिया है। प्रशंसक, सहकर्मी और फिल्म जगत की बड़ी हस्तियां इस खबर से स्तब्ध हैं।
धर्मेंद्र ऐसे एक्टर थे जिनके लुक्स ने हर लड़की को दिवाना बनाया। उनकी एक्टिंग और पर्सनैलिटी ने सभी के दिलों में राज किया। धर्मेंद्र ने असल जिंदगी में किंग साइज लाइफ जी। हेमा मालिनी के साथ उनकी लव स्टोरी ने लोगों को सच्चे प्यार की ताकत दिखाई, तो दिलदार स्वभाव ने लोगों को प्रेरणा दी। धर्मेंद्र के बारे में कहा जाता था कि हर किसी से दिल खोलकर मिला करते है। सभी के साथ प्रेम से रहा करते थे। धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फार्महाउस की तस्वीरें भी शेयर करते रहते थे, लेकिन अब दुनिया उनकी गतिविधियां देखने के लिए तरसेगी, क्योंकि हमारा प्यारा ‘He-Man’ आसमान का चमकता सितारा बन चुका है। 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।
एक्टर की लास्ट राइट्स के लिए उनकी बेटी ऐशा देओल, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और आमिर खान सहित अन्य हस्तियां आना शुरू हो गई हैं।
धर्मेंद्र ने किया 300 से ज्यादा फिल्मों में काम
Image Source
1960 में अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाले धर्मेंद्र ने जल्द ही खुद को सुपरस्टार के रूप में स्थापित कर लिया था। रोमांटिक हीरो से लेकर दमदार एक्शन स्टार- हर किरदार में उनकी बहुमुखी प्रतिभा झलकती थी। अपने करियर में उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया, जिनमें कई फिल्में आज भी क्लासिक मानी जाती हैं।
उनके यादगार किरदारों में शोले के आइकॉनिक वीरू, फूल और पत्थर, सीता और गीता, चुपके चुपके, धर्मवीर, और प्रतिज्ञा जैसी फिल्मों की भूमिकाएँ शामिल हैं। धर्मेंद्र की नैचुरल चार्म, सरल व्यक्तित्व और दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस ने उन्हें दुनियाभर में लाखों प्रशंसक दिए।
दिलीप कुमार बनना चाहते थे धर्मेंद्र
Image Source
महज 13 साल की उम्र में उन्होंने दिलीप कुमार की फिल्म ‘शहीद’ देखी थी, जिसने उनके दिल पर गहरी छाप छोड़ी। उसी पल उन्होंने महसूस किया कि सिनेमा की दुनिया ही उनका रास्ता है। वह अक्सर आईने के सामने खड़े होकर खुद से कहते- “मैं दिलीप कुमार बनना चाहता हूं।” उन्होंने अपने सपने को जी-जान से जिया और उनकी यह मैनिफेस्टेशन सच भी हुई।
धर्मेंद्र न सिर्फ फिल्मों में आए, बल्कि वह हिंदी सिनेमा के उन चमकते सितारों में से एक बने, जिनका नाम हमेशा भारतीय फिल्मों के आकाश में सबसे उज्ज्वल रोशनी की तरह चमकता रहेगा।
धर्मेंद्र का निधन वाकई हिंदी सिनेमा के एक सुनहरे युग का अंत है। दिल को दुख से भर देने वाली बात यह भी है कि ठीक सोमवार को ही उनकी आने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ था।
पिछले करीब एक महीने से धर्मेंद्र सांस लेने में दिक्कत का सामना कर रहे थे। इसी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां स्थिति बिगड़ने पर उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया। डॉक्टरों की हर कोशिश के बावजूद, उम्र और बीमारी के आगे यह महान अभिनेता जिंदगी की जंग हार गए।
फीचर्ड इमेज सोर्स