शाहिद कपूर की ब्लडी डैडी अब जिओ सिनेमा पर देख सकते हैं। यह अली अब्बास ज़फ़र के साथ कपूर की पहली फिल्म है और फ्रेंच फिल्म ‘स्लीपलेस नाइट‘ पर आधारित है। ब्लडी डैडी में शाहिद कपूर के साथ संजय कपूर, डायना पेंटी, रोनित रॉय, राजीव खण्डेलवाल, अंकुर भाटिया और विवान भटेना भी महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभा रहे हैं।
ब्लडी डैडी की कहानी में बहुत कमियाँ हैं
सुमैर (शाहिद कपूर) एक एनसीबी (NCB) अधिकारी है जिसने अपने सहायक जग्गी के साथ एक कोकेन के बैग को अपने कब्ज़े में कर लिया है। ड्रग डील का मास्टरमाइंड सिकंदर (रोनित रॉय) है, जिसे 50 करोड़ का नुकसान हज़म नहीं हो रहा है। अपने खोये हुए ड्रग्स को वापस पाने के लिए, सिकंदर सुमैर के बेटे अथर्व का अपहरण कर लेता है। अपने बेटे की खातिर, सुमैर ड्रग्स लौटाने के लिए तैयार हो जाता है। इन सब के बीच, सुमैर अपनी टीम में छुपे जासूसों को भी ढूँढने की कोशिश में लग जाता है।
यह पूरी कहानी एक दिल और दिमाग को छूने वाली बाप-बेटे की कहानी हो सकती थी। लेकिन इसमे ऐसा कुछ भी नहीं है। इस फिल्म में कई सारे किरदार हैं, लेकिन किसी की भी कहानी दर्शकों को बताई नहीं जाती। यहाँ तक की सुमैर की भी नहीं। यही वजह है की आप को किसी भी किरदार के साथ कोई लगाव नहीं होगा। ब्लडी डैडी के एक्शन सीन काफी अच्छे तरीके से किए गए हैं, लेकिन कहानी के मामले में इस फिल्म में कुछ खास नहीं है।
शाहिद कपूर, रॉनित रॉय, और राजीव खण्डेलवाल ने अपनी कला का काफी अच्छा प्रदर्शन दिया है। लेकिन क्योंकि इस फिल्म की कहानी ही कमज़ोर है, ऐक्टर को भी ज़्यादा कुछ करने का मौका नहीं मिलता।
क्या आप ब्लडी डैडी अपने परिवार के साथ देख सकते हैं? बच्चों के साथ तो बिल्कुल भी नहीं देख सकते। इस फिल्म में हिंसा और काफी गाली-गलोच है।
और भी है: ज़रा हटके ज़रा बचके मूवी रिव्यू: कुछ “हटके” नहीं है यहाँ, “बचके” ही रहिए इस मूवी से