प्यार होना एक खूबसूरत एहसास है। जब एक रिश्ता शुरू होता है, तब एक नई सी खुशी जागती है मन में, पर वह हमेशा नहीं रहती। क्योंकि कभी न कभी ज़िंदगी बीच में आ ही जाती है। एक अच्छी रीलैशन्शिप ज़िंदगी के साथ-साथ बढ़ती है, आपका सहारा बनती है। पर अगर आप अपने पार्टनर से हमेशा परेशान रहते हैं, हो सकता है की आपका प्यार खत्म हो रहा हो। अब आप सोच रहे होंगे की हम यह जानेंगे कैसे की हमारे रिश्ते में अब प्यार नहीं बचा। यह रहे ऐसे 8 संकेत जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए।
आपको उनके साथ वक्त बिताना अच्छा नहीं लगता
एक ऐसा वक्त था जब आप हर दिन का हर पल अपने पार्टनर के साथ गुज़ारना चाहते थे। अब आप उनसे दूर भागते हैं। आप उनके साथ बिल्कुल भी नहीं बैठना चाहते और उनको अवॉइड करने के बहाने ढूंढते हैं। किसी भी रीलैशन्शिप में अपने अपने शौक होना अच्छी बात होती है, हर वक्त एक दूसरे के साथ रहना ज़रूरी नहीं होता। पर अगर आपको अपने पार्टनर के साथ वक्त बिताना अच्छा ही नहीं लगता, तो आपको अपने रिश्ते के बारे में सोचना चाहिए।
आपको उनकी परवाह नहीं है
अगर हम किसी से प्यार करते हैं, ज़ाहिर है की हमें उनकी फिक्र होगी। अगर आप परवाह नहीं करते हैं, तो फिर यह मान लें की आपका प्यार खत्म हो चुका है। अब आपको कोई फर्क नहीं पड़ता की वह आपका कॉल उठाए या नहीं या आपके मेसेजेस का जवाब दें या नहीं। आपको तब भी फर्क नहीं पड़ता जब आप जान लेते हैं की आपके पार्टनर भी आपको अवॉइड कर रहे हैं। आपकी ईमोशनल अटैच्मन्ट अब ज़ीरो हो चुकी है और जिन चीज़ों से आपको लगाव था, उनसे अब आपको कोई फर्क नहीं पड़ता।
आप एक दूसरे को छूते नहीं हैं
मानो या ना मानो, सेक्स हर रोमांटिक रिश्ते का एक अहम हिस्सा होता है। और अगर आपके चाहते हुए भी, सेक्स खत्म हो चुका है, तो मान लें की कुछ तो गड़बड़ है। इन्टमसी का मतलब सिर्फ सेक्स भी नहीं है। इन्टमसी का मतलब एक दूसरे को बेवजह छूना और हाथ पकड़ना भी होता है। अगर इतना भी नहीं है आपके रिश्ते में, मान लीजिए की एक दूरी आ चुकी है आप दोनों के बीच।
वह आपके लिए सबसे अहम नहीं रहे
एक अच्छे रीलैशन्शिप में, आपके पार्टनर आपके लिए अहम होते हैं। इसका मतलब यह नहीं की आप बाकी सब छोड़ दें पर ज़िंदगी के हर फैसले में आप अपने पार्टनर को ध्यान में लेकर चलते हैं। अगर आपने यह करना बंद कर दिया है, तो प्यार कहाँ ही बचा आपका?
उनकी हर बात, हर चीज़ आपको खटकती है
कोई भी परफेक्ट नहीं होता। पर अगर आपको अपने पार्टनर के सांस लेने से ही चिढ़ मचती है, शायद इस रिश्ते को खत्म करने का वक्त आ चुका है। अगर आपको उनमें कोई भी अच्छाई नहीं दिखती, रिश्ता तो खत्म ही है। यह प्यार खत्म होने का एक साफ संकेत है।
आप चुप रहते हैं
एक दूसरे से बात करना हर रिश्ते के लिए ज़रूरी है। अगर किसी लड़ाई के बाद आप बात नहीं करते और चुप रहते हैं, आपकी रीलैशन्शिप नहीं चल सकती।
आपको उनके साथ भविष्य का कुछ पता नहीं
अगर आप दोनों भविष्य की बात करते हैं, यह अच्छी बात है। ऐसे में पता चलता है की आप दोनों एक दूसरे के साथ ज़िंदगी बिताना चाहते हैं। आप खुद सोचिए – अगर आपको यह इंसान अपने फ्यूचर में नहीं दिखता, तो आप क्या कर रहे हैं इनके साथ?
आपको कोई और पसंद है
प्यार खत्म होने का सबसे बड़ा संकेत तो यह ही है। अगर आप किसी और को पसंद करने लगे हैं, फिर तो कोई उम्मीद नहीं बचती इस रिश्ते के लिए। कहीं और कोशिश करने से पहले, इस रिश्ते को खत्म करें ताकि किसी का भी दिल ना दुखे, ना आपका और ना आपके पार्टनर का।
प्यार का खत्म होना काफी दुख की बात है, पर यह ज़िंदगी का एक हिस्सा है। कुछ देर तक आपको दर्द होगा, पर वक्त और हौसले के साथ, आप आगे बढ़ सकते हैं।
Featured Image Source