डेस्टिनेशन शादी हो या अपने ही शहर में बाहर फेरे हों, मंडप को सजाना अहम होता है। और बाहरी मंडप आज कल काफी दिखने लगे हैं, और अगर पीछे सूर्यास्त या समुंदर दिख रहा हो, तो क्या बात है! यह लीजिए, मंडप को सजाने के आइडिया जो आपकी शादी को सौ गुना खूबसूरत बना सकते हैं।
फूलों का मंडप
शादी की सजावट के लिए, फूलों का मंडप सबसे पहले ध्यान में आटा है। परंपरा और खूबसूरती का यह मिश्रण शादियों में कभी भी फेल नहीं होता। तो चाहे आपके फेरे दिन में हों या शाम को, फूलों से सजा हुआ मंडप बहुत ही सुंदर लगेगा।
गुलाबों का मंडप
अगर आपको फूल पसंद हैं पर आप कुछ अलग करना चाहते हैं अपनी शादी में, यह गुलाबों का मंडप आपके लिए बेहतरीन है। सिर्फ लाल गुलाबों से सजा यह मंडप तस्वीरों में खूबसूरत लगेगा, और अगर आपका लहंगा लाल से हटकर किसी रंग का हो, तो आप पर से नजरें नहीं हटा पाएगा कोई।
शीशे का मंडप
अगर आप आस-पास की हरियाली या पहाड़ों को मंडप के साथ छिपाना नहीं चाहते, शीशे का मंडप आपके लिए बेहतरीन रहेगा। शीशे के मंडप को एक रंग के फूल और पौधों से सजाइए ताकि आपके लहंगे का रंग और भी निखरा हुआ लगे।
ऑम्ब्रे मंडप
क्या आप चाहते हैं की आपकी शादी एक दम अलग लगे? अगर हाँ, तो इस तरह का मंडप आपके सपनों को पूरा कर सकता है। अपने पसंद का रंग चुनिये, और उस पर ऑम्ब्रे इफेक्ट लगाइए। फिर देखिएगा, आपकी शादी की तस्वीरें काफी यूनीक और खास लगेंगी।
क्रिस्टल मंडप
यह भी एक तरह से शीशे का मंडप है पर इस पर क्रिस्टल का खूबसूरत अंदाज भी दिखता है। ऐसे मंडप को बारीक मिर्ची लाइट या छोटे दीयों से सजाएँ और देखिए कैसे दमकता है आपका मंडप।
सितारों का मंडप
अगर आपकी शादी रात को होगी, यह सितारों का मंडप आपके लिए उत्तम है। अपनी शादी को बॉलीवुड स्टाइल में यादगार बनाने के लिए, आपको इस तरह के मंडप डिजाइन ध्यान में रखने चाहिए।
आपको कौन सा मंडप डिजाइन सबसे ज़्यादा पसंद आया? कमेन्ट सेक्शन में हमें बताइए।