ज्यादातर लड़कियों को कहा जाता है की सिर्फ लड़के ही एक रोमांटिक रीलैशन्शिप पहला पड़ाव लेते है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। हम 2023 में जी रहे हैं और दुनिया काफी आगे बड़ चुकी है। इसलिए अब वक्त है की आप अपनी इच्छाओ को पूरी करने की कोशिश खुद ही करे। यदी आप अपने कृष के साथ पहला पड़ाव लेने के लिए तयार हैं, तो आपकी मदद के लिए हम हैं।
चिंता मुक्त हो जाए
जाहीर सी बात है की अगर आप किसी ऐसी व्यक्ति के सामने हैं जिसे आप बेहद पसंद करते हैं, तो आप काफी चिंतित रहते हैं। आपको नर्वस्नस होती है और आपको अस्वीकृति का भय भी रहता है। यह सब वास्तविक है तो इसे स्वीकार करें और अपनी चिंता को शांत करे। बस कुछ लंबी सासें लें और चलते बने।
क्या वह सिंगगल हैं?
इससे पहले की आप किसी को अप्रोच करें, यह ध्यान रखे की कही वो एक रीलैशन्शिप में तो नहीं है। और यदी वह सिंगगल है तो क्या उनको आपमे दिलचस्पी है? आखिरकार आप किसी ऐसे व्यक्ति में क्यूँ आपना वक्त जय करना चाहेंगे जो या तो किसी के साथ है, या फिर आप में कोई दिलचस्पी नहीं रखता।
बात चीत शुरू करें
बात किए बिना तो कोई ही रिश्ता आगे नहीं बड़ सकता। इसलिए किसी ऐसे विषय पर बात करे जिसमे आप दोनों की दिलचस्पी हो, या फिर कोई मज़ाक सुन कर उनको हसाएँ। इससे आप दोनों के बीच का तनाव दूर हो जाएगा और बात करने में आसानी होगी। बातों बातों में उनकी तारीफ करने से भी ना कतराए। आखिरकार सभी को आपनी तारीफ सुनना पसंद है।
आई कान्टैक्ट बनाए रकें
नज़रों से नजरे मिला के बात करने जितना आकर्षक शायद ही कुछ होगा। इसीलिए जब आप किसी पुरुष से बात कर रहे हो जिसमे आप को इन्टरिस्ट है, तो आंखे मिल कर बात करे। इसके दो फायदे हैं। एक यह की आपमे आत्मविश्वास है, और दूसरा यह की आप ईमानदार है। दोनों ही सूरतों में आपका ही फायदा हैं।
शारीरिक संपर्क बनाए
शारीरिक संपर्क बनाने का हरकीज़ यह अर्थ नहीं है की आप उनसे लिपट जाए या फिर देखते ही किस करें। इसका मतलब सिर्फ इतना है की आप बातचीत के दौरान उनके हातों को हल्का सा स्पर्श करें। यह आपकी रुचि व्यक्त करने का एक साधारण संकेत है। और अगर वह भी आप में रुचि रखते हैं तो वह भी आपके संपर्क का प्रतिक्रिया देंगे।
फ्लर्ट करने से ना हिचकिचाए
आप जिसे पसंद करते है, उनसे फ्लर्ट करने में घबराने की जरूरत नहीं है। बात करते वक्त बिना किसी दबाव के फ्लर्ट करें या फिर एक चुलबुला मुस्कान या नजर दे। लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना हैं की आप उनकी किसी भी सीमाओं को नहीं लाँग रहे।
अपनी रुचि स्पष्ट करें
किसी व्यक्ति के संदर्भ में आपने आकर्षण और दिलचस्पी को स्पष्ट रूप से बताना बेहतर होता हैं। अगर वह यह सोचते रहे की आपके इशारों का मतलब क्या है, तो वो सिर्फ कन्फ़्युशन में जियेंगे। इसलिए, उन्हें बताए की आप उनको पसंद करती हैं। आपने आप को उन पर थोपने की कोशिश ना करें ना ही उनमें ज्यादा दबाव डालें। ऐसा करने से वह उलझन में आ सकते हैं। इसस बात का भी ध्यान रखे की आप किसी सीमा को पार ना करें।
अस्वीकर्ता से डरे मत
अगर आप जिसे पसंद करते हैं, वो आपको अस्वीकार करता है, तो निराश मत होय। अपनी असफलता को स्वीकार करके ज़िंदगी में आगे बड़े। यदी आप आगे चल कर फिर किसी ऐसे व्यक्ति से मिलते हैं जिसमे आपकी दिलचस्पी हो, तो बेजीजक उनसे संपर्क करें। याद रखिएगा आप जैसा कोई नहीं हैं, और आप भी प्यार और खुशी के हकदार हैं।
एक लड़के से पहला संपर्क करना भयपूर्ण हो सकता हैं, लेकिन नए लोगों से मिलने का मज़ा अलग ही हैं। अगर आप एक रोमांटिक साथी ना भी ढूंढ पाए, क्या पता आपको जीवन भर साथ देने वाला एक दोस्त ही मिल जाए। अपने आत्मविश्वास को बनाए रकें और जीवन में सूखी रहें।