आत्म संदेह को खिड़की के बाहर फेंक दें क्योंकि यह हफ्ता आपके लिए कुछ बेहतरीन अवसर और अच्छी वाइब्स ला रहा है। यह रहा आपका जून 26-जुलाई 2 का राशिफल।
1. मेष राशि (मार्च 21-अप्रैल 19)
फालतू में ज़्यादा सोच कर आप किसी और को नहीं बल्कि खुद को परेशान करे जा रहे हैं। इस हफ्ते, अपनी गाड़ी को रिवर्स गियर में डालें और ज़रा सच्चाई का सामना करें। माना की आप अभी भी करोड़पति नहीं बन पाए हैं मगर कम से कम आप आज जो भी हैं अपने खुद के बल-बूते पर हैं।
2. वृष राशि (अप्रैल 20-मई 20)
मुफ्त का ज्ञान बांटने में आप माहिर हैं और जून 26-जुलाई 2 का राशिफल आपको कुछ और ज्ञान बांटने के लिए प्रेरित कर रहा है। आखिरकार जब सब आप पर निर्भर हों तो अपनी अनोखी क्षमताओं को इस्तेमाल करने से बेहतर क्या हो सकता है? ऐसा तो है नहीं की आपको हर चीज़ का परिणाम झेलना पड़ेगा।
3. मिथुन राशि (मई 21-जून 20)
अगर आपको किसी पर कोई शक्क है तो उनसे सीधा-सीधा पूछने से बेहतर है की आप खुद थोड़ी छान-बीन कर लें। तो अपना चष्मा लगाएं, दूरबीन निकालें और काम पर लग जाएँ। और अगर आप चाहते हैं की किसी को इस बात का पता न लगे तो लोगों से सोच-समझकर ही बातचीत करें।
4. कर्क राशि (जून 21-जुलाई 22)
लगता है आपका जून 26-जुलाई 2 का राशिफल आपके लिए काफी दिलचस्प होने वाला है। और जन्मदिन का महीना हो और थोड़ा आनंद ना लिया जाए, तो क्या मज़ा? तो जाइए और अपने पार्टनर के साथ थोड़े घूमने-फिरने और फालतू खर्चे करने का प्लान बनाइए।
5. सिंह राशि (जुलाई 23-अगस्त 22)
जो आपके पास है उस पर ध्यान देना ज़्यादा ज़रूरी है ना की जो आपके पास नहीं है। क्योंकि अगर आप किसी ऐसी चीज़ के पीछे भागते रहेंगे जो अभी आपके पास नहीं है और उसकी कदर नहीं करेंगे जो आपके पास है, तो सब कुछ ही खो बैठेंगे आप।इस हफ्ते सोच-समझकर फैसले लें।
6. कन्या राशि (अगस्त 23-सितम्बर 22)
किसी की बातें चुपके से सुनना अच्छी बात नहीं है और यह आपके सिद्धांतों के खिलाफ है। मगर अगर कोई आप के बारे में ही चुगली कर रहा हो, तो बात अलग है। उस मामले में चुपचाप अपनी चाय लें, अपनी सीट उनके पास खिसकाएं और उनके बिना पता किए अपनी जानकारी प्राप्त करें।
7. तुला राशि (सितम्बर 23-अक्टूबर 22)
जून 26-जुलाई 2 का राशिफल आपको शान्ति से बैठ कर दूसरों की बात सुनने की सलाह दे रहा है। और इसमें आपकी ही भलाई है क्योंकि यह आपको आगे बढ़ने का सही रास्ता दिखाएगा। तो अपने कान अच्छे से खोलकर सुनें क्योंकि ज़रूरी नहीं है की सब आपसे मीठी-मीठी बातें करें, पर आपको सच सुनने की सख्त ज़रुरत है।
8. वृश्चिक राशि (अक्टूबर 23-नवंबर 21)
क्या आप आज भी दूसरों की कही बातों पर चलते हैं या आप अपने खुद के बॉस हैं? क्योंकि इस हफ्ते का राशिफल आपको अपने खुद के निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। मगर याद रहे की हर निर्णय का परिणाम भी होता है और वो भी आपको ही सहना पड़ेगा, तो थोड़ा सोच-समझकर आगे बढ़ें।
9. धनु राशि (नवंबर 22-दिसंबर 21)
कर्क राशि के चलते किसी के प्यार में पड़ना काफी आसान है। और अगर आप चाहते हैं की आप किसी ऐरे-गैरे के प्यार में ना पड़ जाएँ, तो किसी के साथ डेट पे जाने से पहले अपनी तस्सली कर लें। उन्हे अच्छे से जान लें और उनकी पसंद-नापसंद को भी जान लें। इससे पहले की आप कहीं फालतू में फस जाएँ।
10. मकर राशि (दिसंबर 22-जनवरी 19)
यूँ तो आप पैसों के मामले में एक्सपर्ट हैं और अपनी आर्थिक व्यवस्था का ध्यान रखतें हैं, पर कभी-कभी आपका भी हाथ टाइट हो जाता है। तो कर्क राशि का महीना आपको थोड़े पैसे जोड़ने और उसका सही इस्तेमाल करने की सलाह दे रहा है। इससे आप पैसे व्यर्थ नहीं करेंगे और आपको कोई तंगी नहीं होगी।
11. कुंभ राशि (जनवरी 22-फरवरी 18)
पुरानी आदतें का वापस आना अक्सर काफी आसान और आरामदायक लगता है। मगर इसका मतलब यह नहीं की सारी पुरानी आदतें अच्छी होती हैं। इस हफ्ते, ज़रा बैठ कर सोचें की कौनसी पुरानी आदत और इंसान आपके लिए सही है और कौनसा नहीं है। और उसके बाद अपना दिल बना कर कोई निर्णय लें।
12. मीन राशि (फरवरी 19-मार्च 20)
बहुत हुआ पूरा दिन काम, काम, काम। यही करते-करते आपकी ज़िन्दगी बिल्कुल बोरिंग और उदासीन होती जा रही है। और जून 26-जुलाई 2 का राशिफल आपको एक बेहतरीन सलाह देना चाहता है। इस हफ्ते, अपने काम से बीमार होनी की छुट्टी लें और थोड़ा आराम फरमाएं।
और भी है: डैन्ड्रफ के लिए घरेलू नुस्खे: आपके किचन में रखी इन 7 चीजों से डैन्ड्रफ को दूर करें
चित्र सूत्र